रतलाम जिले में कोरोना नियंत्रण में, अधिकारी अब जन कल्याणकारी योजनाओं पर फोकस करें एसडीएम तहसीलदार खाद्य सुरक्षा के हितग्राहियों से चर्चा कर फीडबैक ले कलेक्टर ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, मेडिकल कॉलेज  में 38 पेशेंट उपचाररत, अस्थाई पात्रता पर्ची के दस्तावेज प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि में वृद्धि,

रतलाम,

14 जून 2021,

रतलाम जिले में कोरोना महामारी नियंत्रण में है। शासकीय अधिकारी अब अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं पर फोकस करें, लोगों को लाभ दिलाएं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत गरीब को उसका राशन अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। इसमें गड़बड़ी करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी एसडीएम, तहसीलदार खाद्य सुरक्षा के हितग्राहियों से रैंडमली चर्चा कर फीडबैक लेवे। यह निर्देश कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षीसिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों के द्वारा हितग्राहियों को राशन उपलब्ध कराने की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक एसडीएम माह में कम से कम पांच उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करेगा। उनके अलावा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा तहसीलदार 10 -10 दुकानों के निरीक्षण करेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि उचित मूल्य दुकानों पर आने वाले हितग्राही को राशन सामग्री प्रदाय करने के उपरांत इलेक्ट्रॉनिक रिसिप्ट पर्ची अनिवार्य रूप से इन दुकानदार द्वारा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। यदि दुकानदार ऐसा नहीं करता है तो उसके विरुद्ध 5 हजार रूपए का फाइन लगाया जाएगा। कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक अधिकारी अपने अधीनस्थों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें, यह कार्यालय प्रमुख की जिम्मेदारी है। इसके लिए अपने क्षेत्र के एसडीएम से संपर्क करें। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधीनस्थ कर्मचारियों का वैक्सीनेशन 1 सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।

अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्ति को 7 दिन का क्वॉरेंटाइन,

कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण की दृष्टि से यह सुनिश्चित किया गया है कि रतलाम जिले में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिन  क्वॉरेंटाइन रहना होगा। यदि वह कम अवधि के लिए आता है तो आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाएं और ज्यादा अवधि के लिए आता है तो 7 दिन क्वॉरेंटाइन रहेगा।

रतलाम,

14 जून 2021,

रतलाम शासकीय मेडिकल कॉलेज के 550 बेड क्षमता वाले हॉस्पिटल में सोमवार को केवल 38 पेशेंट भर्ती थे और यहाँ 512 बेड रिक्त हो गए । मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज कोई पेशेंट डिस्चार्ज नहीं हुआ वहीं 05 मरीजों को भर्ती किया गया। आईसीयू में 56 में से 22 बेड पर पेशेंट भर्ती है। एचडीयू में 172 में से 6 बेड पर मरीज भर्ती है। ऑक्सीजन बेड 180 में से 8 पर पेशेंट भर्ती है। नॉन ऑक्सीजन बेड 142 में से 2 बेड पर पेशेंट भर्ती है। कुल 38 पेशेंट भर्ती हैं जिनमें से 17 कोरोना पाजिटिव है तथा शेष ऑक्सीजन लेवल एवं अन्य समस्याओं वाले हैं। मेडिकल कॉलेज में आज रिक्त बेड 512 रहे। उन्होंने बताया कि आज रेमडेसिविर की स्थिति अनुसार टोटल रिसीव्ड 7580, डिस्ट्रीब्यूटेड 1557, कन्ज्यूमड 5950, करंट स्टाक 73 रहा।

रतलाम,

14 जून 2021,

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत छूटे हुए गरीब परिवारों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हितग्राहियों से पात्रता संबंधी घोषणा पत्र के आधार पर स्थाई पर्ची जारी करने के निर्देश दिए गए थे। ऐसे हितग्राही जिनको अस्थाई पात्रता पर्ची जारी की गई है , उन्हें स्थाई पात्रता पर्ची के लिए पात्रता श्रेणी संबंधी दस्तावेज एवं सभी सदस्यों के आधार नंबर स्थानीय निकायों को उपलब्ध कराने की तिथि 31 जुलाई नियत की गई थी। इस समयावधि में वृद्धि करते हुए दस्तावेज प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 नियत की गई है।

सतर्क रहें मलेरिया से,

रतलाम,

14 जून 2021,

वर्षा ऋतु के आगमन के साथ मच्छर जनित रोग मलेरिया की भी संभावनाएँ होने लगी हैं। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। मलेरिया परजीवी का संक्रमण संक्रमित मादा एनाफिलीज़ मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर रुके हुए साफ पानी में पैदा होता है, अत: घर के आस-पास कहीं भी खुले स्थान पर पानी एकत्रित न होने दें। हर सप्ताह कूलर, पानी की टंकी आदि को खाली कर सफाई करें। ऐसे स्थान जहाँ पानी की निकासी संभव न हो और अनावश्यक जल भराव हो वहाँ केरोसिन या जला हुआ तेल डालें। मच्छरदानी लगाकर सोएं। खिडकियों और दरवाजों पर मच्छरों को रोकने के लिये जाली लगायें। पूरी बाँह के कपड़े पहनें। मलेरिया के लक्षणों में ठंड लगकर तेज बुखार आना, पसीना आकर बुखार उतर जाना, रुक-रुक कर बुखार आना, सिर दर्द और उल्टी होना तथा बैचेनी, कमजोरी, सुस्ती महसूस होना शामिल है। मलेरिया के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल शासकीय स्वास्थ्य संस्था अथवा आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर खून की जाँच करायें।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …