रतलाम,
21/Sep/2024,
दिनांक 21.09.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना प्रभारी सूबेदार अनोखीलाल परमार, उनि. होतीलाल विश्वकर्मा, का.उनि. करणसिह कटारा, आर. 1166 मोहन धार्वे , आर. 1106 अजय चौहान , आर. 1045 शिवकुमार ,सैनिक 1132 गोपाल डाबी व नगर निगम रतलाम की टीम द्वारा संयुक्त रुप से शहर रतलाम में यातायात को सुगम व सूचारु बनाने के लिए एक दिवस एक रोड अभियान के तहत आज दिनांक 21.09.24 को फव्वारा चौक से छत्रीपुल तक के मार्ग पर अव्यवस्थित रुप से लगे वाहनों, सब्जी फ्रुट के हाथ ठैलागाडी , फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालो व दुकानो के बाहर फुटपाथ पर रखे सामान को समझाईस देकर हटवाया जाकर फव्वार चौक से छत्रीपुल तक के मार्ग को यातायात के लिए सुगम व सूचारु किया गया। यह अभियान रतलाम शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए लगातार जारी रहेगा। यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए यातायात पुलिस रतलाम का सहयोग करे
Bharat24x7News Online: Latest News