रतलाम ,
21 / May /2022,
रतलाम पुलिस प्रशाशन का सहरानिय कदम जनता के लिए विषेश सुचना, एडवाईजरी, वाट्सप पर वीडियो काल को रिकार्ड कर ब्लेकमेल करने के सम्बंध मे, अगर आपसे कोई कार्य प्रणाली, परिचय वाटसप फेसबुक इंस्टाग्राम या ट्वीट व शोशल मिडिया के माध्यम से आप से दोस्ती करता है तो हो जाईए सावधान, क्योकी मित्रता कर पुरोषो को वाटसप पर विडियो काल करके उसका स्क्रीन रिकोर्ड कर अपने जाल मे फसा कर ब्लेकमेल करना और फिर पैसे एंठने की वारदात आजकल आम बात हो गई है, सायबर अपराधी फेसबुक, ईंस्टाग्राम, व अन्य शोशल मिडिया प्लेटफार्म के माध्यम से स्वयं को महिला दर्शाते हुए अपनी प्रोफाईल पर महिला की फोटो लगाकर पुरोषो को मित्रता सुची मे जोड लेते है फिर कुछ समय सामान्य बात कर यह एहसास दिलाते है की वह महिला ही है और आगे बात करने के लिए स्वयं का वाटसप नंबर दे देते है जहां से कोई महिला आपसे बात करती है जो की वोईस चेंजर एप के माध्यम से किया जाता है धीरे धीरे बाते कामुकता का रुप ले लेती है फिर वह विडियो कालिंग कर वस्त्र उतारने को कहते है विडियो कालिंग पर वस्त्र उतरने और तमाम शारीरिक प्रतिक्रियाओं को यह अपराधी “स्क्रीन रिकोर्डिंग” एप के माध्यम से रिकोर्ड कर लेते है फिर आपकी शोशल मिडिया मे आपके मित्रो व परिवार वालो को आपकी उक्त विडियो भेज देने का डर दिखाकर आपसे पैसो की मांग करते है समाज मे इज्जत के डर से कई लोग उन्हे पैसे दे देते है किंतु वह निरंतर पैसों की मांग बढाते जाते है, 1, कभी भी अनजान व्यक्तियो से शोशल मीडिया पर मित्रता न करे, सदैव अपने परिचितो या पहचाने वालो की ही मित्रता की रिक्वेस्ट स्विकार करे, मित्रता सुची मे जुडने के बाद भी अगर किसी मित्र की प्रतिक्रिया संधिग्ध लगती है तो तुरंत उसे अपनी प्रोफाईल से अनफ्रेंड कर दे, 2, अपने शोशल मीडिया प्रोफाइल की सभी प्रकार की सेटिंग को मज़बूत करें ताकी हर कोई आपकी प्रोफाईल मे जाकर आपकी जानकारीया मित्र सुची व पोस्ट न देख सके, 3, किसी को अपना मोबाईल नंबर न दे जब तक की आपको उसकी पहचान की पुष्टी न हो जाए और वाटसप आदी पर किसी भी अनजान व्यक्ति से बात या विडियो कालिंग न करे, 4, यदी किसी भी प्रकार से आप इस तरह के फ्राड मे फस भी जाते है तो घबराए नही तुरंत पुलिस थाने जाकर या आनलाइन www. cybercrime.gov.in या मो. 7049127800 पर शिकायत दर्ज करे. तथा सबसे पहले अपने शोशल मीडिया प्रोफाईल से संधिग्ध व्यक्ति को हटा दे, व कुछ दिनो के लिए अपनी प्रोफाईल को भी डीएक्टीवेट कर दे ताकी बनाई गई विडियो आपके किसी परिचित मित्र या रिश्तेदार को न भेज सके,