Breaking News

रतलाम में मंगलवार को इमियूनो बाइलोजिकल प्रोडक्टस की ओर से स्थानीय जिला पशु चिकित्सालय में वलर्ड रेबिज डे पर कुतो के लिए एंटी रेबीज वैक्सीन केंप लगाया गया, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के कुतो को वैक्सीन लगाया गया।

रतलाम,

29 /09 /2021,

रतलाम में दिनांक 28.09.21 मंगलवार को इमियूनो बाइलोजिकल प्रोडक्टस की ओर से स्थानीय जिला पशु चिकित्सालय में वलर्ड रेबिज डे पर कुतो के लिए एंटी रेबीज वैक्सीन केंप लगाया गया । जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के कुतो को वैक्सीन लगाया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस. डी. एम. श्री गेहलोत व समाजसेवी गोविंद काकानी उपस्थित रहे । वइस कार्यक्रम के माध्यम से जिला पशु चिकित्सालय व पशु प्रेमी ग्रुप के द्वारा मूक पशुओं के हित में एक मुहिम का शुभारंभ किया गया है व गुलमोहर कॉलोनी से एंटी रेबीज ड्राइव वैक्सीन कार्यक्रम की सफल शुरूआत की गई । कार्यक्रम की सफलता के लिए पशुप्रेमी ग्रूप द्वारा सभी को धन्यवाद दिया व आगे भी पशुहित मे इस तरह के कार्य निरन्तर चलते रहेंगे ऐसा आशवसत किया । साथ ही आम जनता से अपील की के वह पशु क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाए व कुतो के ए बी सी (पशु जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम ) को शुरु करवाने मे सहयोग करे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पशु प्रेमी ग्रुप रतलाम के अपरा कोठारी, हेमा जी , शिल्पा जोशी, रजनी प्रजापति, देवेश गोहिल , विनी अग्रवाल , रूपेश शर्मा कामभारी ग्रुप, देवेश मेहता, रूपेश त्रिपाठी व अन्य उपस्थित रहे ।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …