Breaking News

रतलाम मे साजिश रचने वाले सुफा सदस्यों के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया,

रतलाम, 

01/Apr/2022

बम धमाको की साजिश रचने वाले सुफा सदस्यों के अवैध निर्माण को को ध्वस्त किया गया, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री से एकत्र करने, परिवहन करने तथा उक्त विस्फोटक सामग्री से धमाके कर जान माल को नुकसान पहुंचाने जेसी आतंकी साजिश रचने के आरोपियों के एक गिरोह को पुलिस ने किया गिरफतार इनके ऊपर विधि विरुद्ध क्रिया कलाप अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही राजस्थान पुलिस द्वारा की गई अब तक इस गिरोह के 06 सदस्यो को चिन्हित कर हिरासत में लिया गया
आरोपी 1, इमरान शरीफ़ खान, निवासी जुलवानिया पोल्ट्री फार्म,
2, आमीन मोबाइल शैरानी निवासी विक्रम नगर,
3, अल्तमस खान निवासी आफिसर कॉलोनी,
4, आमीन फावड़ा शैरानी पुरा
5, जुबैर फकीर आनंद कॉलोनी हयाज टावर के पास
6, सैफुद्दीन रमजानी शैरानी पुरा रतलाम इसके अतिरिक्त इन आरोपियो के द्वारा किए गए अवैध/ अनियमित निर्माणों को भी रतलाम प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ध्वस्त किया गया इस गिरोह के अन्य सदस्य तथा मददगारों की पहचान कर उन पर भी कार्यवाही की जाएगी,

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …