रतलाम,
26/फरवरी/2021,
रतलाम शहर में रतलाम जिले के जाट समाज द्वारा श्री वीर तेजाजी महाराज की जन्म जयंती के पर्व पर एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमें श्री वीर तेजाजी महाराज का गुणगान किया गया उनके द्वारा किए गए हिंदू सनातन धर्म के गौ रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व बलिदान किया एवं सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया रैली कालिका माता मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई डोंगरे नगर स्थित श्री वीर तेजाजी महाराज के मंदिर पर महा आरती एवं यज्ञ हवन की पूर्णाहुति के पश्चात समापन हुआ रैली का शहर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया रैली का आयोजन जाट समाज श्री वीर तेजाजी जयंती उत्सव समिति एवं जाट समाज रतलाम द्वारा किया गया यह आयोजन दूसरी बार किया गया है गत वर्ष भी इसी तिथि को या आयोजन किया गया था महाआरती के पश्चात सुबोध प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया सभी समाज जनों ने श्री वीर तेजाजी द्वारा बताए गए सत्य के मार्ग पर चलने एवं कुरीतियां त्यागने का संकल्प भी लिया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मयंक जाट पहलवान, वैभव जाट पहलवान, प्रहलाद पटेल पार्षद, बद्रीलाल चौधरी जिला महासचिव जिला मालव जाट समाज रतलाम, भगत सिंह जी चौधरी, सुरेशजाट मांजू, संजयजाटरतलाम, प्रवीण जाट बांगरोद, बलराम जाट पिपलोदा,राजेंद्र सिंह जाट सालाखेड़ी, सुखबीर सिंह जाट, पुखराज जाट नामली कन्हैयालाल जाट ,राजाराम जाट ,राकेश जाट हनुमान पालिया, राहुल जाट हर्षजाट ,सोनूजाट ,दारासिंह जाट, सहित बड़ी संख्या में युवा एवं वरिष्ठ समाज जन उपस्थित हुए,