रतलाम,
17 फरवरी 2022,
रतलाम में 17 फरवरी को जनपद पंचायत परिसर में शिविर आयोजित किया गया। दिव्यांग जनों के लिए आयोजित शिविर का उद्देश्य अंग उपकरण वितरण के लिए दिव्यांगों का चयन किया जाना था। शिविर में 170 दिव्यांग चिन्हित किए गए। जिनमें मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल के लिए 60 दिव्यांग पंजीकृत हुए, ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, कृत्रिम हाथ- पैर, स्मार्ट केन के लिए 136 दिव्यांग चिन्हित किए गए। उपसंचालक सामाजिक न्याय सुश्री संध्या शर्मा ने बताया कि शिविर आयोजन पीटीसी एनर्जी एंड पीटीसी फाउंडेशन के सामाजिक कार्यक्रमों के तहत प्राप्त राशि से किया गया। मुख्य अतिथि एलिम्को के स्वतंत्र निर्देशक उमेश झालानी थे। विशेष अतिथि पीटीसी फाउंडेशन के डायरेक्टर शिवानंद झा मौजूद थे। शिवानंद झा ने बताया कि पीटीसी रतलाम जिले तथा आसपास के अन्य जिलों में पवन चक्की से बिजली बनाने का कार्य करती है तथा कंपनी द्वारा तय किया गया है कि अपने फाउंडेशन के तहत सामाजिक कार्यों के लिए राशि का उपयोग सर्वप्रथम रतलाम जिले में करेगी। इसी अनुसार रतलाम तथा जावरा के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं उमेश झालानी ने बताया कि जनपद जावरा परिसर में 18 फरवरी को आयोजित होने वाले शिविर में आलोट, पिपलोदा, जावरा, बड़ौदा, ताल आदि स्थानों के दिव्यांगजन लाभान्वित होंगे। रतलाम में सैलाना, बाजना, धामनोद, नामली, रतलाम ग्रामीण तथा शहर के दिव्यांग लाभान्वित हुए हैं। रतलाम शिविर में एलिम्को उज्जैन के राजेश दुबे, शशांक पांडे, विधायक प्रतिनिधि हेमंत राहोरी, जनपद के मांगीलाल चौहान, कमलेश पालीवाल, धन्नालाल फुलेरिया उपस्थित थे। संचालन जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र के प्रभारी आनंद कातरकर द्वारा किया गया।
रतलाम,
17 फरवरी 2022,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रदेश के ओलावृष्टि एवं असामयिक वर्षा से फसल क्षति संबंधी प्रभावित किसानों के बैंक खातों में करोड़ों रुपए की राहत राशि एक सिंगल क्लिक से अंतरित की। इस अवसर पर रतलाम जिले के 6109 किसानों के बैंक खातों में 6 करोड़ 61 लाख रुपए राशि अंतरित की गई। इस अवसर पर रतलाम एनआईसी कक्ष में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर एमएल आर्य, उप संचालक कृषि विजय चौरसिया, अधिक्षक भू अभिलेख रमेश सिसोदिया, बद्रीलाल चौधरी तथा कृषकगण उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को देखा सुना गया।