राष्ट्रीय बजरंग दल के ग्राम बागरेडा मामादेव की बैठक आयोजित,

राष्ट्रीय बजरंग दल के ग्राम बागरेडा मामादेव की बैठक आयोजित,

चित्तौड़गढ़,

राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष मनोज माली के नेतृत्व में मंगलवार शाम 7 बजे ग्राम के माताजी मंदिर पर बैठक आयोजित की गई माली ने बताया, संगठन बढ़े चलो अभियान के तहत संगठन द्वारा शहर से लेकर ग्राम तक भर्ती अभियान चलाकर हिंदू युवाओं को जोड़ा जाएगा एव संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई इसके अलावा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई । एवं संगठन द्वारा जिले भर में किए गए कामो की संगठन द्वारा लॉकडाउन में भी दी गई सेवा पर समीक्षा की गई ।
राष्ट्रीय बजरंग दल गौ रक्षा जिला प्रमुख गोपाल गोड़ ने गौ माता की सेवा प्रति एव हो रही गौ तस्करी रोकथाम के लिए समीक्षा की। योजना बनाई गई।
बैठक में हिन्दू युवाओं को को संगठित करने के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए ।
जिसमें राजेंद्र नाथ योगी संरक्षण
विकास धाकड़ ग्राम प्रभारी
राष्ट्रीय बजरंग दल ग्राम प्रभारी संजय धाकड़,
सह प्रभारी लखन नायक,
बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल उपाध्यक्ष मनीष धाकड़,
मिथुन गुर्जर निलेश मीणा पुष्कर मीणा कन्हैया मीणा ईश्वर गुर्जर विक्रम मीणा नीतेश मीणा,
आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …