लम्पी को महामारी घोषित किया जाए- राधेश्याम मीणा बीमारी के रोकथाम व मृत पशुओं का मुआवजा देने के लिए दिया ज्ञापन

श्योपुर

23/Sep/2022,

रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट श्योपुर,

प्रदेश व जिले में पशुओं में तेजी फेलती जा रही लम्पी बीमारी को महामारी घोषित करके बीमारी की रोकथाम के लिए कदम उठाने व मृत पशुओं के मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम बड़ौदा तहसीलदार भरत नायक को शुक्रवार को तहसील कार्यालय बड़ौदा पर ज्ञापन सोपा । राधेश्याम मीणा मूडला ने जानकारी देते हुए बताया की 7 प्रदेशों पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड तथा जम्मू और काश्मीर में कहर मचाने और 80 हजार से 1 लाख गायों तक को मार डालने के बाद लम्पी बीमारी अब मध्यप्रदेश में भी तेजी से फैलती जा रही है। बड़ी संख्या में गायों के बीच फैलने के बाद अब यह भैंसों तक भी पहुँच गयी है। भारत के किसानो की एक तिहाई आमदनी का जरिया पशुपालन है, खेती पहले से ही संकट में थी अब पशुधन भी खतरे में हैं। पशुचिकित्सा के विभागों के ठप्प हो जाने की वजह से स्थिति और गंभीर हो गयी है। गुजरात में सबसे पहले दिखी इस बीमारी के रोकथाम के लिए अभी तक केंद्र व प्रदेश सरकार ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है। इसलिए मध्यप्रदेश सरकारों से मांग करते है कि लम्पी को महामारी घोषित किया जाए। इससे प्रभावित पशुओं के निशुल्क इलाज,तथा रोकथाम के लिए टीकाकरण के कदम युद्ध स्तर पर उठाये जाएँ। इस बीमारी से मरने वाले पशुओं के मालिकों को मुआवजा दिया जाये। इस महामारी से मारे जा रहे पशुं के अंतिम संस्कार के इंतजाम किये जाएँ। उनके दफनाने का खर्च सरकार उठाये।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …