लोकतंत्र के उत्सव को अपने वोट से सार्थक बनाएं नाट्य प्रस्तुति के साथ शिक्षकों ने की मतदाता जागरूकता की अपील, निर्वाचन तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी सीमावर्ती दुर्गम क्षेत्र के ग्राम अमरपुरा पहुंचे, मतदान केंद्र का निरीक्षण किया,नगरीय निकायों के आम निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित रतलाम में प्रथम चरण में नगर परिषद आलोट एवं ताल में तथा द्वितीय चरण में नगर पालिक निगम रतलाम, नगर पालिका परिषद जावरा, नगर परिषद नामली, पिपलोदा, बडावदा एवं धामनोद में मतदान होगा,कलेक्टर ने नगरीय तथा पंचायत निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की,

रतलाम,

02 जून 2022,

लोकतंत्र का त्यौहार सबसे बड़ा है। इसके ज़रिए हम अपना प्रतिनिधि चुनते हैं । वोट देना हमारा अधिकार है, हर व्यक्ति वोट दे। आगामी निर्वाचन के दौरान प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।” यह संवाद थे उन शिक्षक कलाकारों के जिन्होंने अपनी नाट्य प्रस्तुति के ज़रिए मतदाता जागरूकता की अपील की। मतदाता जागरूकता अभियान सेंस प्लान के तहत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम में ‘अपना हक़, अपना मतदान’ नाटक की प्रस्तुति की गई। संस्था प्राचार्य सुभाष कुमावत,  प्राचार्य जितेंद्र जोशी, जिला जल सलाहकार आनंद व्यास, साहित्यकार आशीष दशोत्तर की उपस्थिति में शिक्षकों ने नाट्य प्रस्तुति के ज़रिए मतदान के महत्व एवं मताधिकार के महत्व को बताया। आशीष दशोत्तर द्वारा लिखित इस नाटक में कलाकारों ने ‘अपना हक़, अपना अधिकार, लोकतंत्र का यह त्यौहार, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’ जैसे गीतों की प्रस्तुति भी दी, जिसका उपस्थित शिक्षकों ने समवेत स्वर में गान किया। इस दौरान शिक्षक एवं गणमान्य जन मौजूद थे।

रतलाम,

02 जून 2022,

त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन 2022 के अंतर्गत निर्वाचन तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण पर निकले। कलेक्टर ने बाजना जनपद पंचायत क्षेत्र में स्थित जिले के सीमावर्ती दुर्गम क्षेत्र के गांव अमरपुराकला पहुंचकर मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, एसडीएम कृतिका भीमावद, जनपद सीईओ विजय गुप्ता, नायब तहसीलदार रावत  उपस्थित थे। राजस्थान सीमा से लगे अमरपुरा कला गांव में मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मतदान केंद्र में समय पूर्व समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। परिसर में व्याप्त गंदगी की सफाई के लिए निर्देशित किया। वहां मौजूद ग्रामीणों से चर्चा की। जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर ग्राम अमरपुराकला पहुंचने के लिए कच्चे-पक्के रास्तों का इस्तेमाल किया गया। इसके पूर्व कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रावटी में पुलिस थाना पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों की जानकारी प्राप्त की। इस संबंध में आवश्यक निर्देश कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को दिए गए क्षेत्र के असामाजिक तत्वों, शरारती तत्वों, चिन्हित अपराधियों के संबंध में की गई कार्रवाईयों से अवगत हुए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रावटी में सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्राप्त किए जा रहे नाम निर्देशन पत्र की कार्रवाई का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा मतदान केंद्रों का भी भ्रमण करते हुए स्थिति का जायजा लिया। मतदान केंद्र परिसरों में व्याप्त गंदगी पर सख्त नाराजगी व्यक्त की गई एवं सघन रूप से सफाई के लिए निर्देशित किया गया।

रतलाम,

02 जून 2022,

 त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत रतलाम जिले मैं जून को जिला पंचायत सदस्य हेतु एक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ। जिला पंचायत के वार्ड नंबर 11 जनपद पंचायत पिपलोदा से एक फॉर्म जमा हुआ।

रतलाम,

02 जून 2022,

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकायों के आम निर्वाचन -2022 का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। घोषित कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई 2022 बुधवार को तथा दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई 2022 बुधवार को होगा। मतगणना प्रथम चरण के लिए 17 जुलाई रविवार को एवं द्वितीय चरण के लिए 18 जुलाई सोमवार को होगी। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 11 जून प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। इसी दिन स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना तथा मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र  प्राप्त करने की अंतिम तारीख 18 जून रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 20 जून सोमवार को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून बुधवार रहेगी। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 22 जून को किया जाएगा। प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई बुधवार को तथा द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई बुधवार को होगा। मतदान का समय प्रातः 7.00 से अपराह्न 5.00 बजे तक रहेगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा प्रथम चरण के लिए 17 जुलाई रविवार को तथा द्वितीय चरण के लिए 18 जुलाई सोमवार को प्रातः 9. 00 बजे से होगी। रतलाम में प्रथम चरण में नगर परिषद आलोट एवं ताल में मतदान 6 जुलाई बुधवार को तथा द्वितीय चरण में नगर पालिक निगम रतलाम, नगर पालिका परिषद जावरा, नगर परिषद नामली, पिपलोदा, बड़ावदा एवं धामनोद में मतदान 13 जुलाई बुधवार को होगा।

रतलाम,

02 जून 2022,

कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा जिले में नगरीय तथा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक में की गई बुधवार शाम आयोजित बैठक में कलेक्टर द्वारा सभी आवश्यक बिंदुओं पर समय सीमा में कार्रवाई के लिए एसडीएम तथा तहसीलदारों को निर्देशित किया गया। अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत, एसडीएम संजीव पांडे, कृतिका भीमावद तथा तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा बताया गया कि मतदान केंद्रों की तैयारी सबसे महत्वपूर्ण है, मतदान केंद्रों में कोई त्रुटि नहीं रहे। मतदाता को मतदान केंद्र तक आने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। पहुंच मार्ग अच्छा हो, मतदान केंद्र का भवन अच्छी हालत में हो। वर्षा के मद्देनजर पानी के रिसाव की समस्या नहीं आए। बिजली, साफ सफाई इत्यादि व्यवस्थाएं दुरुस्त हो। मतदान केंद्र तक पहुंचने का रूट सहज हो, युक्तियुक्त ढंग से रूट निर्धारण किया जाए। सुरक्षित निर्भीक मतदान की व्यवस्था हो। नगरीय निकाय में ईवीएम मैनेजमेंट, स्ट्रांग रूम निर्माण, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम धारा 144 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के संबंध में भी विस्तृत दिशा निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने को कहा गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एम.एल. आर्य ने भी अधिकारियों को निर्वाचन के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर समझाईश दी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी समय सीमा में अपनी तैयारी रखें।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …