वन विभाग द्वारा जनसहयोग से कंवलका माता मंदिर क्षेत्र में बाटनिकल एवं हर्बल गार्डन लगाना प्रस्तावित, पौधरोपण कर स्वच्छता की सीख दी, रामपुरिया की महिलाओं ने किया जल जीवन मिशन की नलजल योजना का शुभारंभ, 12 एवं 13 जुलाई को किसी भी प्रकार का कोविड संबंधित टीकाकरण नहीं किया जाएगा, उद्योगों के नए युग का सूत्रपात होने जा रहा है, उज्जैन के इतिहास में नए युग की शुरूआत, नए उद्योगों का मार्ग प्रशस्त होगा, पर्यावरण फ्रेंडली है यह प्रोजेक्ट,

रतलाम

12/July/2021,

वन विभाग द्वारा कंवलका माता मंदिर पहाड़ी क्षेत्र के पांच हैक्टेयर क्षेत्र में बाटनिकल एवं  हर्बल गार्डन जन सहयोग से लगाना प्रस्तावित है । इस संबंध में विभाग द्वारा कोटेश्वर कुंडाल डैम से पहाड़ी पर पानी लाने की योजना भी बनाई जा रही है यह जानकारी वन मंडल अधिकारी डी.एस.डोडवे ने कंवलका माता मंदिर पहाड़ी पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम एवं पौधरोपण के अवसर पर दी। उन्होंने बताया कि जनसहयोग से क्षेत्र को पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर बनाया जाएगा,

रतलाम

12/July/2021,

वन मंडल रतलाम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना एवं वन समिति सदस्यों द्वारा पौधरोपण किया गया। पहाड़ी पर पीपल, नीम एवं अन्य फलदार पौधे लगाए गए। विधायक  मकवाना ने इस अवसर पर कहा कि पौधे लगाने से ज़रूरी उनकी देखभाल है। सभी पौधे जीवित रहें, इसका समिति को प्रयास करना होगा । उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र के दुकानदार कचरा पेटी में ही कचरा डालें और यहां आज चलाए गए स्वच्छता अभियान को सार्थक करें । इस अवसर पर पर्यावरणविद् डॉ खुशाल सिंह पुरोहित ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में रेंजर एके पटेल ,मनोज सोलंकी, आजाद नागोरिया, गोपाल परमार,राधेश्याम जोशी, थावर सरपंच, कन्हैयालाल मालवीय, राकेश परिहार एवं वन समिति सदस्य उपस्थित थे, जनसहयोग से क्षेत्र को पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर बनाया जाएगा,

रतलाम

12/July/2021,

जल जीवन मिशन के अंतर्गत शिवपुर ग्राम पंचायत के रामपुरिया की नलजल योजना का शुभारंभ  गंगाजल यात्रा गंगा आई काकरे जैसे भजनों के साथ उत्सव के रूप मे किया गया। महिलाओं की अगवानी व सार्थक पहल से ही नलजल योजना का कार्य सम्भव हो सका। महिलाओं ने ग्राम जल समिति का गठन किया जिसकी सभी सदस्य महिला है। घर-घर जाकर  जनभागीदारी करना हों, बैंक मे खाता खुलवाना, योजना से सम्बधित सारे निर्णय महिलाए लेती है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के जिला सलाहकार आनंद व्यास ने बताया कि 78 लाख की योजना में 220 नल कनेक्शन के साथ हर घर को जोड़ा जाएगा। योजना पूर्ण होने के उपरांत महिलाओं की समिति द्वारा ही संचालन संधारण किया जाएगा। सब इंजीनियर डीसी कथिरिया ने बताया ऊँच स्तरीय टंकी भी बनाई जाएगी ताकि सभी को पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हों सके। इस अवसर वासुदेव परमार समिति की अध्यक्ष रामकूवर बाई, मीरा बाई, कोशलिया बाई मुनिया, सीता बाई , संगीता बाई, पूजन का कार्य चम्पालाल शर्मा ने किया।

रतलाम

12/July/2021,

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में 12 जुलाई सोमवार को किसी भी प्रकार का कोविड संबंधित टीकाकरण सत्र का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसी प्रकार 13 जुलाई मंगलवार को नियमित टीकाकरण होने से कोविड संबंधित टीकाकरण नही किया जाएगा,

रतलाम

12/July/2021,

आत्म-निर्भर म.प्र. बनाने के लिए रोजगार संवर्धन आवश्यक: मुख्यमंत्री चौहान भगवान महाकाल की नगरी में आज नव-उद्योग का सूर्योदय आने वाले उद्योगों से 4 हजार महिलाओं को मिलेगा प्रत्यक्ष रोजगार मुख्यमंत्री  चौहान ने उज्जैन में अत्याधुनिक वस्त्र इकाई का भूमिपूजन किया.

रतलाम

12/July/2021,

 मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए रोजगार संवर्धन आवश्यक है। आज भगवान महाकाल की नगरी में नव-उद्योग का सूर्योदय हो रहा है। अब यहाँ निरंतर औद्योगिक विकास होता रहेगा। मध्यप्रदेश सरकार स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने के लिये कटिबद्ध है। उन्होंने जनता से अपील की कि औद्योगिक वातावरण को अच्छा बनाये रखने के लिये उद्योगपतियों का सहयोग करें मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज उज्जैन में 60 करोड़ रूपए के निवेश से जो वस्त्र इकाई स्थापित हो रही है वह तमिलनाडु के त्रिपुर से आ रही है, जो टैक्सटाइस का हब है। यह प्रयास उन्होंने 4 वर्ष पहले प्रारंभ किया था, जब वे त्रिपुर गए थे, जो आज सफल हुआ है। यह प्लांट 2022 तक अपना कार्य प्रारंभ कर देगा। उज्जैन में आने वाले उद्योगों से 4 हजार महिलाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा मुख्यमंत्री चौहान ने आज उज्जैन में सोयाबीन प्लांट की भूमि पर तमिलनाडु की बेस्ट कॉर्पोरेशन द्वारा स्थापित की जाने वाली अत्याधुनिक वस्त्र इकाई का भूमिपूजन किया,

रतलाम

12/July/2021,

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बेस्ट कॉर्पोरेशन द्वारा 150 एकड़ जमीन और चाही गई है, जिससे वे यहाँ एक नया प्लांट और डालेंगे। इस मामले में देरी नहीं करते हुए तुरन्त कंपनी को जमीन दी जायेगी। बाबा महाकाल की नगरी में अगले माह प्रतिभा सिंटेक्स द्वारा अपने प्लांट का भूमि पूजन किया जायेगा। इसी तरह विक्रम उद्योगपुरी में कर्नाटका एंटीबायोटिक्स, सांई मशीन्स, अमूल एवं श्रीनिवास सहित अन्य कंपनियों द्वारा 1017 करोड़ रूपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन सभी से चार हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार से जोड़ा जा सकेगा। यही नहीं नागदा में ग्रेसिम द्वारा तीन हजार करोड़ का निवेश विभिन्न चरणों में किया जायेगा। उज्जैन जिले में उद्योग के एक नये युग का प्रारम्भ होने जा रहा है।

रतलाम

12/July/2021,

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन उज्जैन के इतिहास में नये युग की शुरूआत है। वस्त्र उद्योगों की स्थापना से चार हजार महिलाओं को सीधे रोजगार मिलेगा। यही नहीं महिलाओं का चयन कर ढाई-ढाई सौ के बैच में ट्रेनिंग देना अभी से शुरू किया जायेगा। उद्योग के लिये जमीन पर्याप्त मिल रही है और औद्योगिक विकास निगम और उद्योग विभाग द्वारा उद्योगपतियों का पूरा सहयोग किया जा रहा है। जिस तरह से निवेशक उज्जैन के प्रति आकृष्ट हो रहे हैं, इससे यहाँ उद्योगों की एक माला तैयार हो जायेगी।

रतलाम

12/July/2021,

वित्त मंत्री एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि आज उज्जैन के लिये बहुत ही खुशी का दिन है। उन्होंने उद्योग स्थापित कर रहे उद्योगपति व उनकी टीम को बधाई दी।  देवड़ा ने कहा कि आत्म-निर्भरता की दिशा में प्रदेश निरन्तर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में हम निरन्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री निरन्तर यह सोचते रहते हैं कि प्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने के लिये क्या किया जाये। इसी दिशा में आज उज्जैन में औद्योगिक विकास के लिये किया गया कार्य नये उद्योगों का मार्ग प्रशस्त करेगा।

रतलाम

12/July/2021,

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि उज्जैन में शुरू हो रही यूनिट से बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। उज्जैन में लगने वाला प्रोजेक्ट पर्यावरण फ्रेंडली है। यह प्रोडक्शन यूनिट अन्य टेक्सटाईल यूनिटस को भी आकर्षित करेगी इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं विज्ञान, प्रौद्योगिकी मंत्री  ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, श्रीबहादुरसिंह चौहान आदि उपस्थित थे। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन संजय शुक्ल ने आभार माना,

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …