विकलांग बल श्योपुर ब्लॉक सोईं के विकलांगों के विकलांग प्रमाण पत्र जिला चिकित्सालय पहुंचकर बनवाएं गए,

श्योपुर,

18/Jun/2021,

ब्यूरो रिपोर्ट श्योपुर,

श्योपुर विकलांग बल श्योपुर ब्लॉक सोई कला से सोई के विकलांगो को मिली बड़ी राहत सोई कला ब्लॉक अध्यक्ष घासीराम प्रजापति व ब्लॉक उपाध्यक्ष विष्णु प्रजापति के द्वारा सोई कला के विकलांगो को हो रही असुविधा से राहत दिलाई गई एवं जिला चिकित्सालय पहुंचकर रामराज सुमन, राजेन्द्र वैष्णव, राम मुकेश गुर्जर, आदि विकलांगो का विकलांग प्रमाण पत्र बनवाएं गए जिससे विकलांगो की आजीविका के लिए उनकी पेंशन प्रारम्भ हो सके! ग्रामीण के विकलांगो के चेहरे पर आई मुस्कान और सोईं के सभी विकलांग भाई बहनों का कहना है कि हमारे अभी तक विकलांग प्रमाण पत्र नही बने थे जब से श्योपुर जिले में विकलांग बल संगठन का गठन हुआ है विकलांगों को होने वाली परेशानियों से कुछ तो छुटकारा मिला है विकलांगों का दर्द एक विकलांग ही समझ सकता है जो विकलांगों का यह संगठन विकलांग बल समझ रहा है जो विकलांग होते हुए भी विकलांगजन ही अपने वाहन बैठाकर हम विकलांगों को जिला चिकित्सालय ले जाकर विकलांग प्रमाण पत्र बनवाये!

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …