रतलाम,
17/Sep/2021,
जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को प्रातः विधायक चैतन्य काश्यप द्वारा 500 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लोकार्पित किया गया। लोकार्पण अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, गोविंद काकानी, अनिता कटारिया, प्रदीप उपाध्याय, शैलेंद्र डागा, बजरंग पुरोहित, अशोक पोरवाल, कृष्ण कुमार सोंनी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन आदि उपस्थित थे इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक श्री काश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर रतलाम जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट की सौगात मिली है। रतलाम जिले में विगत समय में वृहद स्तर पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। सभी के संयुक्त प्रयासों से जिले में कोरोना पर नियंत्रण पाया गया है। डेंगू के प्रकोप के दृष्टिगत मरीजों की सुविधा के लिए प्लेटलेट्स सेपरेशन मशीन चालू होने जा रही है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में की गई व्यवस्थाओं का भी जिक्र किया। काश्यप ने कहा कि जिला चिकित्सालय का अपना एक अलग महत्व है। बीमार होने वाला व्यक्ति जिला चिकित्सालय को देखकर उम्मीद रखता है कि उसका बेहतर उपचार होगा काश्यप ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 300 बेड व्यवस्था का प्रस्ताव गया है, शीघ्र स्वीकृति मिलने वाली है। आने वाले दिनों में एक अत्याधुनिक नवीनीकृत रूप में जिला चिकित्सालय देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि रतलाम मेडिकल सुविधाओं के मामले में अग्रणी सिद्ध हो रहा है। आने वाले दिनों में 500 लीटर क्षमता का एक और ऑक्सीजन प्लांट बाल चिकित्सालय तथा एमसीएच के लिए स्थापित किया जाने वाला है। कार्यक्रम में श्री गोविंद काकानी ने भी संबोधित किया। संचालन दुष्यंत पुरोहित ने किया। इसके पूर्व विधायक काश्यप द्वारा फीता काटकर ऑक्सीजन प्लांट लोकार्पित किया गया। अब जिले में चार ऑक्सीजन प्लांट कार्यरत है,
रतलाम,
17/Sep/2021,
जिले में अब तक 848.3 मिलीमीटर (करीब 34 इंच) वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 985.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष जिले में 137 मिलीमीटर वर्षा कम हुई है। जिले में गत 24 घंटो के दौरान शुक्रवार सुबह 8.00 बजे तक औसत 39.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। जावरा में 18 मिलीमीटर, पिपलौदा में 8 मिलीमीटर, बाजना में 14 मिलीमीटर, रतलाम में 11 मिलीमीटर, रावटी में 26 मिलीमीटर तथा सैलाना में 34 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है,
रतलाम,
17/Sep/2021,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, डीएफओ डुडवे, पर्यावरणविद् खुशालसिंह पुरोहित आदि ने वृक्षारोपण किया,
रतलाम,
17/Sep/2021,
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि महिंला एवं बाल विकास परियोजना रतलाम ग्रामीण 01 में स्वीकृत आंगनवाडी कार्यकर्ता के 1 एवं तथा सहायिका के 2 रिक्त पद होने पर आवेदन पत्र आमंत्रित है प्रभारी परियोजना अधिकारी प्रियंका बैरागी ने बताया कि महिंला एवं बाल विकास परियोजना रतलाम ग्रामीण 01 अन्तर्गत ग्राम पंचायत कमेड में आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा ग्राम दन्तोडिया क्र 1 व कनेरी क्र. 2 में आंगनवाडी सहायिका के पद रिक्त हैं। आंगनवाडी कार्यकर्ता की आयु सीमा 1 जनवरी 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थी का रिक्त पद वाले वार्ड का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्र के स्थायी निवासी के प्रमाण पत्र के लिए राशनकार्ड, सम्बंधित ग्राम की अद्यतन मतदाता सूची, अद्यतन बीपीएल सूची में महिला का नाम तथा विवाहित होने पर उसके पति का नाम दर्ज होना आवश्यक है। आंगनवाडी कार्यकर्ता हेतु नगरीय क्षेत्र में महिला अभ्यर्थी अनिवार्यतः 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आंगनवाडी सहायिका हेतु कक्षा 5 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है आंगनवाडी केन्द्र की सहायिका/मिनी आंगनवाडी केन्द्रों की कार्यकर्ता, शिशु शिक्षा केन्द्र की दीदीयो, शहरी विकास अभिकरण द्वारा संचालित बालवाडियों की शिक्षिका, पूर्व में शहरी क्षेत्रों में संचालित पोषण आहार केन्द्रों पर कार्यरत पोषण आहार के अनुभव हेतु अधिकतम 10 अंक दिए जाएंगे। (प्रथम 2 वर्ष के लिए 4 अंक तथा शेष 3 वर्षों के लिए प्रत्येक वर्ष के 2-2 अंक प्रतिवर्ष, इस तरह कुल 10 अंक दिए जाएंगे। 2 वर्ष से कम अनुभव के लिए कोई लाभ नहीं दिया जाएगा आंगनवाडी कार्यकर्ता पद हेतु महिला अभ्यर्थी अनिवार्यतः 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवष्यक है। आंगनवाडी सहायिका पद हेतु महिला अभ्यर्थी अनिवार्यतः 5 वीं कक्षा होना अनिवार्य है। कार्यकर्ता पद हेतु आवेदिका के स्नातक उत्तीर्ण होने पर एवं सहायिका पद हेतु आवेदिका के 8 वीं या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता होने पर चयन समिति द्वारा शासन निर्धारित अनुसार अंक प्रदान किए जाकर अनंतिम सूची तैयार की जाएगी। आवेदन 28 सितम्बर 2021 सायं 5.00 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नृसिंह वाटिका, सिलावटों का वास, लक्कडपीठा बाजना बस स्टैण्ड रतलाम पर जमा किए जा सकते हैं,
रतलाम,
17/Sep/2021,
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम 18 सितंबर को रतलाम के रोटरी हॉल में आयोजित होगा। दोपहर 2:00 बजे से आयोजित वाले उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय मंत्री हरदीप सिंह डंग तथा विधायक चेतन्य काश्यप उपस्थित रहेंगे।जिले में अन्य 29 स्थानों पर संचालित गैस एजेंसियों पर भी हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगे। योजना के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम जिला जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है । जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी ने बताया कि रतलाम जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत 5000 पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण का लक्ष्य दिया गया है,
रतलाम,
17/Sep/2021,
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम द्वारा आम जनों के लिए मोबाइल वैन, लीगल एड क्लीनिक, शहरी एवं ग्रामीण आवासी क्षेत्रों एवं रतलाम शहर के प्रमुख चौराहों पर पीएलव्ही के सहयोग से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला न्यायाधीश राजेश कुमार गुप्ता के निर्देशन, जिला न्यायाधीश अरुण श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी द्वारा उक्त जागरूकता अभियान के अंतर्गत विधिक साक्षरता जागरूकता, निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं, ग़रीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं, आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं, मानसिक रूप से बीमार और विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं, नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं, महिलाओं संबंधी कानून अपराध पीड़ित परियोजना से संबंधित योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया मोबाइल के माध्यम से इस अभियान के तहत शहर के प्रमुख मार्गो स्टेशन रोड, बस स्टैंड, दो बत्ती चौराहा, चांदनी चौक चौराहा, हाट की चौकी, बरबड़ हनुमान मंदिर होते हुए पोस्टर का वितरण किया गया। रतलाम शहर के प्रमुख चौराहों पर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी प्रकार अपर जिला न्यायाधीश जावरा रुपेश शर्मा के मार्गदर्शन में जावरा में भी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया,
रतलाम,
17/Sep/2021,
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में स्वच्छता गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े द्वारा 8 स्वच्छता रथो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एसबीएम के जिला समन्वयक कटारे भी उपस्थित थे,
रतलाम,
17/Sep/2021,
कृषि उपसंचालक एवं लाइसेंस अथॉरिटी रतलाम श्री विजय चौरसिया द्वारा कीटनाशक अधिनियम 1968 के तहत कीटनाशक औषधि के अमानक स्तर के बेच, लॉट नंबर प्रतिबंधित किया है पौध संरक्षण औषधि निरीक्षक द्वारा गत दिनों जिले के बाजना में विक्रेता सांवरे कृषि बाजार के यहां निरीक्षण के दौरान नमूना लेकर प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा था। रिपोर्ट में निर्माता कंपनी की कीटनाशक औषधि क्लोरो पायरीफास 50 प्रतिशत तथा एस एल प्लस साइपरमैथरीन 5 प्रतिशत ईसी का बेच लॉट नंबर 2106 आरकेसी 226 अमानक स्तर का पाया जाने पर उसे क्रय विक्रय एवं परिवहन से प्रतिबंधित किया गया है,
रतलाम,
17/Sep/2021,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों का आव्हान किया है कि वे हर हाल में कोरोना से बचाव और सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाएँ। मुख्यमंत्री चौहान आज विदिशा जिला मुख्यालय में महाराणा प्रताप महाविद्यालय परिसर स्थित टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण का जायज़ा लेने के बाद नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना सिंह, विधायक बासौदा लीना जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी भी उपस्थित थे मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हर नागरिक की जीवन की चिंता कर मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए उन्हें जन्म-दिन की शुभकामनाएँ दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोरोना नियंत्रित है, लेकिन खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के प्रति हम सबको सावधानी बरतना होगी और उसे रोकना होगा। इसके लिये वैक्सीन के दोनों डोज लगवाएँ, मास्क लगाएँ और कोरोना की गाइड लाइन का पालन करें।मुख्यमंत्री चौहान ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिए हैं कि वे मतदाता सूची से सर्वे कर वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को चिन्हित करें और उन्हें 26 सितंबर तक हर हाल में वैक्सीनेट करवाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन से एक तो कोरोना होगा नहीं और होता भी है तो जान का संकट नहीं होगा। उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों, जन-प्रतिनिधियों औऱ शासकीय अमले का धन्यवाद भी किया जो वैक्सीन के महाअभियान में सहभागी बने हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने वैक्सीनेशन केन्द्र पर वैक्सीन लगवाने आये नागरिकों से चर्चा की और उनसे अपनी गली-मोहल्ले के सभी नागरिकों को वैक्सीनेट करवाने की अपील की। उन्होंने टीकाकृत नागरिकों को प्रमाण-पत्र और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशंसा-पत्र भी प्रदान किये,
रतलाम,
17/Sep/2021,
संचालक, महिला बाल विकास डॉ. राम राव भोसले ने कहा है कि चालू सितम्बर माह में आयोजित हो रहे पोषण माह में प्रत्येक आँगनवाड़ी केन्द्रों में ‘पोषण पंचायत’ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने ने बताया कि पोषण माह को जन-आंदोलन का स्वरूप देने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक स्तर पर जन-समुदाय की अधिकतम भागीदारी हो तथा उन्हें पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाये। इसके दृष्टिगत पोषण माह के दौरान ‘पोषण पंचायत’ का आयोजन प्रत्येक आँगनवाड़ी केन्द्र पर किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जिला स्तर से कलेण्डर तैयार कर जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किये गये है संचालक डॉ. भोसले ने बताया कि ‘पोषण पंचायत’ का मुख्य उद्देश्य आम जनता को बेहतर पोषण के पाँच मंत्र, जीवन के प्रथम 1000 स्वर्णिम दिवस में पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं का महत्व, पौष्टिकता युक्त भोजन का सेवन एवं सेहत, बच्चों-किशोरियों-गर्भवती और धात्री महिलाओं का एनीमिया से बचाव के लिए खाद्य विविधता एंव आयरन की दवाओं के सेवन के लिए प्रोत्साहित करना, दस्त प्रबंधन-जिंक, ओ.आर.एस के घोल का उपयोग और व्यक्तिगत स्वच्छता, सफाई एवं स्वच्छता का व्यवहार से रू-ब-रू कराना है उन्होंने बताया कि इसके अलावा जन सामान्य को सुपोषण के संदर्भ में पोषण वाटिका का महत्व, बच्चों के शारीरिक माप एवं वृद्धि निगरानी तथा सामुदायिक ग्रोथ चार्ट के उपयोग पर पोषण संवाद किया जायेगा। पोषण पंचायत के दौरान किशोरी बालिकाओं में संतुलित आहार एवं माहवारी के दौरान स्वच्छता का महत्व, स्थानीय उपलब्ध मोटे अनाज आधारित पौष्टिक आहार/ अतिरिक्त आहार का प्रदर्शन तथा उनके फायदों के बारे में चर्चा की जायेगी। इसके अतिरिक्त मेरा केन्द्र-स्वच्छ एवं सुन्दर केन्द्र अभियान की शुरूआत की जायेगी। साथ ही समुदाय की सहभागिता के साथ पोषण मटका एवं पूरक पोषण आहार की जानकारी से भी जन समुदाय को अवगत कराया जायेगा पोषण पंचायत में आँगनवाड़ी स्तर पर पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच, पंच, पंचायत सचिव, ग्राम तदर्थ समिति के पदाधिकारी, क्षेत्र के हितग्राही एवं उनके परिवार के पुरूष एवं महिला सदस्य, राज्य आजीविका मिशन के महिला समूह सदस्य और समुदाय आधारित संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होगें। आँगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता, सहायिका, ए.एन.एम, एम.पी.डब्ल्यू, संबधित पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभाग के कार्यरत अमला भी पोषण पंचायत में प्रतिभागी होगें,