विस्फोटक ज्वलनशील हानिकारक सामग्री के भंडारण विक्रय वाली दुकानों गोदामों को स्थानांतरित नहीं करने पर संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई 24 दिसंबर से, शासन की योजनाओं में गरीब वर्ग को वित्त पोषित कर बैंकर्स अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं, रोजगार मेले में 218 बेरोजगार युवाओं का प्रारंभिक चयन, जिला स्तरीय ‘‘जादू नहीं विज्ञान है’’ कार्यक्रम का आयोजन, शीतलहर एवं पाले से फसलों में बचाव के लिये किसानों को जरूरी सलाह, मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा नहीं होगी, संबल योजना में अनुग्रह सहायता के आवेदन की समय-सीमा में हुई वृद्धि,

रतलाम,

23 /Dec/2021,

रतलाम शहर में विस्फोटक ज्वलनशील जन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सामग्री के भंडारण एवं विक्रय करने वाली दुकानों, भंडार ग्रह, गोदामों आदि को निर्धारित समय सीमा में अन्यत्र स्थानांतरित नहीं करने पर संबंधित संचालक गणों, व्यक्तियों के विरुद्ध 24 दिसंबर से कार्रवाई शुरू की जाएगी कलेक्टर  कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर रतलाम शहर के 67 व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया था उसके पूर्व जिला दंडाधिकारी द्वारा धारा 144 के तहत आदेश जारी कर उपरोक्त प्रकार के संचालकों व्यक्तियों को अपनी दुकानें भंडार ग्रह आदि 20 दिसंबर तक नगर निगम सीमा क्षेत्र से बाहर समुचित स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए निर्देशित किया गया था आदेश का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध 24 दिसंबर से कार्यवाही की जा कर दुकानें बंद करवा दी जाएंगी और पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी,

रतलाम,

23 /Dec/2021,

शासन की कल्याणकारी योजनाओं के तहत गरीब वर्गों को वित्त पोषित करना सामाजिक दायित्व भी है। बैंकर्स अपने सामाजिक दायित्व को निभाए। उनके यहां आने वाले हितग्राही परेशान नहीं हो, यह सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बुधवार को संपन्न में जिला बैंक सलाहकार समन्वय समिति की बैठक में दिए। सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक दिलीप सेठिया, शासकीय विभागों के अधिकारी तथा बैंकर्स बैठक में उपस्थित थे इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बैंक प्रकरणों की स्वीकृति नहीं दिए जाने पर कलेक्टर बैंकर्स पर सख्त नाराज हुए। कलेक्टर ने कहा कि बैंक शाखाओं में महिलाएं बार-बार चक्कर लगाकर परेशान होती है, ऐसे में बैंकर्स के विरुद्ध महिलाओं को परेशान करने के प्रकरण बन सकते हैं, बैंकर्स अपनी जिम्मेदारी को समझें। कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं में बैंकों द्वारा प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा करते हुए दिसंबर अंत तक वितरण के निर्देश बैंकर्स को दिए। बैंक प्रकरणों में जान-बूझकर अड़ंगा लगाने वाले बैंक मैनेजर के मामलों में उनके उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि शासन द्वारा भी ऐसे बैंकर्स के विरुद्ध कार्रवाई हेतु बैंकों की हायर अथॉरिटी को पत्र जारी किया जाए कलेक्टर ने बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा निरस्त किए गए ऋण प्रकरणों की पुनः समीक्षा करें और पात्र पाए जाने पर स्वीकृति देवे। बैठक में निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, उप संचालक पशु चिकित्सा आर.के. शर्मा, उपसंचालक उद्यानिकी पी.एस. कनेल, ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला समन्वयक  हिमांशु शुक्ला आदि उपस्थित थे,

रतलाम,

23 /Dec/2021,

 रोजगार मेला (मेगा जॉब फेयर) का आयोजन शासकीय आईटीआई परिसर पर 22 दिसम्बर को किया गया। मेगा जाब फेयर में विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने 218 युवाओं का प्रारंभिक चयन रोजगार के लिए किया तथा ऑफर लेटर प्रदान किए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे ने आयोजन का निरिक्षण किया। एसडीएम अभिषेक गेहलोत,  प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी  यू.पी. अहिरवार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे  अहिरवार ने बताया कि मेगा जाब फेयर में प्रतिभा सिंटेक्स इंदौर ने 18, सुजुकी मोटर ने 16, गुडगांव, आईआईएफएल इंदौर ने 12, टाईगर सिक्युरिटी ने 7, एलआईसी ने 8, मारुति मेंटेनेंस ने 7, नवभारत फर्टिलाइजर इंदौर ने 11, एलआईसी रतलाम ने 8, पगारिया ग्लोबल मार्केटिंग आलोट ने 30, डी.पी. वायर ने 2 नीरज फूड्स रतलाम ने 18, जैन इंफोटेक ने 10, मेटल पावर लि. ने 1, इप्का ने 7, एच.डी.एफसी इंश्युरेंस ने 14, जी.आर. इंडस्ट्रीज ने 10, अंज इंजीनियरिंग रतलाम ने 5, फेमिली पेंशन ने 2, एसेंसिव एजुकेयर ने 6 मोदी केयर रतलाम ने 14 तथा सरदार पटेल ने 2 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया,

रतलाम,

23 /Dec/2021,

 शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. में ‘जादू नहीं विज्ञान है’ कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखण्डों के 30 विद्यार्थी तथा उनके मार्गदर्शी शिक्षकों ने सहभागिता की शर्मा ने विद्यार्थियों को भविष्य में स्वयं तथा अपने परिजनों को अंधविश्वास से दूर रहकर समाज में जागृति फैलाने का आह्नान किया। कार्यक्रम संयोजक अशोक लोढा ने वास्तविक वैज्ञानिक दृष्टिकोण, अंकुरित एवं विकसित करना तथा जनसामान्य में वैज्ञानिक जागरुकता करने हेतु कह। विज्ञान गोष्ठी में  श्यामवंत पुरोहित, ने गणित के जादू बताए। जादू नहीं विज्ञान है प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रयोगों द्वारा जादू के पीछे के विज्ञान का प्रदर्शन किया। मूल्यांकन के आधार पर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि के मोहित चौहान, द्वितीय कन्या शिक्षा परिसर सैलाना की प्रेमलता डामर तथा तृतीय स्थान शा.उ.मा.वि. धामनोद की चंचल पाटीदार ने प्राप्त किया।उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमावत ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की। निर्णायक रजनीश चौहान, ललित मेहता, स्वतंत्र श्रोत्रिय एवं  गिरीश लहवासिया रहे। संचालन जिला विज्ञान अधिकारी गजेन्द्रसिंह राठौर ने किया तथा आभार जिला अकादमिक समन्वय ने माना,

रतलाम,

23 /Dec/2021,

उप संचालक कृषि विजय चौरसिया, ने बताया कि वर्तमान में तापमान में गिरावट के कारण रबी फसलो में पाले का प्रभाव होने की संभावना हो सकती है यदि शाम के समय उत्तरी हवाये चलती है तो किसानो को पाले से फसलो को बचाव के लिये निम्न उपाय करना चाहिये,

  • खेत के पास धुआ करें :– अपनी फसल को पाले से बचाने के लिये आप अपने खेत में धुंआ पैदा कर दें जिससे तापमान जमाव बिन्दु तक नहीं गिर पाता और पाले से होने वाली हानि से बचा जा सकता है ।
  • पौधे को ढकें :– पाले से सबसे अधिक नुकसान नर्सरी में होता है नर्सरी में पौधो को रात में प्लास्टिक की चादर से ढकने की सलाह दी जाती है ऐसा करने से प्लास्टिक के अंदर का तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाता है जिससे सतह का तापमान जमाव बिन्दु तक नहीं पहुँच पाता और पौधे पाले से बच जाते है । पॉलिथिन की जगह पर पुआल का इस्तेमान भी किया जा सकता है पौधो को ढकते समय इस बात का ध्यान जरूर रखे कि पौधो का दक्षिण पूर्वी भाग खुला रहें ताकि पौधो को सुबह व दोपहर को धुप मिलती रहे ।
  • रसायनिक उपचार :- जिस दिन पाला पड़ने की संभावना हो उन दिनो फसलो पर गंधक के तेजाब के 0.1 प्रतिशत घोल का छिड़काव करना चाहियें । इस हेतु एक लीटर गंधक के तेजाब को 1000 लीटर पानी में घोलकर एक हेक्टर क्षेत्र में प्लास्टिक के स्प्रेयर से छिड़के । ध्यान रखे की पौधों पर घोल की फुहार अच्छी तरह लगें । छिड़काव का असर दो सप्ताह तक रहता है यदि इस अवधि के बाद भी शीत लहर व पाले की संभावना बनी रहे तो गंधक के तेजाब को 15-15 दिन के अंतर से दोहराते रहें ।

          सल्फर 90 प्रतिशत पाउडर को 3 किलोग्राम एक एकड़ में छिड़काव करने के बाद सिंचाई करें ।

          सल्फर 80 प्रतिशत पाउडर को 40 ग्राम प्रति पम्प (15 लीटर पानी) में मिलाकर स्प्रे करें ।  ग्लूकोज का उपयोग 25 ग्राम पर प्रतिटंकी (15 लीटर) पानी में घोल बनाकर फसलो पर छिड़काव करें।

  • दीर्घकालीन उपाय :- फसलों को बचाने के लिये खेत की उत्तरी पश्चिमी मेंड़ो पर तथा बीच-बीच में उचित स्थानो पर वायु अवरोधक पेड़ जैसे शहतूत बबलू, खेजड़ी, अरड़ू एवं जामुन आदि लगा लिये जाये तो पाले और ठण्डी हवा के झोको से फसल का बचाव हो सकता है,

रतलाम,

23 /Dec/2021,

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में सभी पदों के लिये मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा संबंधी कार्यवाही स्थगित रहेगी। इस संबंध में आयोग द्वारा अलग से निर्देश दिये जायेंगे जामोद ने बताया है कि आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पंच और सरपंच के लिये मतदान केन्द्र और विकासखंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना तथा जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतगणना की जाएगी। मतगणना से संबंधित समस्त अभिलेख उपस्थित अभ्यर्थियों/अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सील बंद कर सुरक्षित अभिरक्षा में रखे जायेंगे। किसी भी पद पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति निर्मित होने पर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अभ्यर्थी को न ही निर्वाचित घोषित किया जाएगा और न ही निर्वाचन का प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा। इस आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित पंच, सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित की गई है, 

रतलाम,

23 /Dec/2021,

 मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना में अनुग्रह सहायता के लिए आवदेन करने की प्रक्रिया को और अधिक सहज बनाया गया है। योजना में आवेदन देने की 90 दिवस की अवधि को बढ़ाकर 180 दिवस किया गया है। इस संबंध में श्रम विभाग द्वारा संभाग एवं जिलों को परिपत्र जारी किया गया है योजना के संचालन के लिए एनआईसी द्वारा निर्मित पोर्टल पर अनुग्रह सहायता राशि के प्रकरण दर्ज किये जाते हैं। मृतक के परिजन द्वारा मृत्यु से 7 दिवस में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अंत्येष्टि सहायता के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जाता है तो अनुग्रह सहायता का प्रकरण दर्ज करने की कोई समय-सीमा नहीं है। लेकिन मृत्यु के 7 दिवस के भीतर अंत्येष्टि सहायता का प्रकरण पोर्टल पर दर्ज नहीं किया जाता है तो अनुग्रह सहायता राशि के प्रकरण दर्ज करने के लिए मृत्यु दिवस से 90 दिवस के स्थान पर अब 180 दिवस की समय-सीमा में हितग्राही अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं संबल योजना संचालन में आ रही कठिनाईयों के निराकरण के लिए जिला कलेक्टर को अपीलीय अधिकार दिये गये हैं। साथ ही भौतिक सत्यापन के लिए लंबित रह गये प्रकरणों में से सत्यापन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इसी प्रकार मृत्यु के कारण अथवा अन्य कारणों से अपात्र घोषित किन्तु स्वीकृत प्रकरणों में पुनर्सत्यापन की कार्यवाही भी जिला स्तर से की जा रही है परिपत्र में 31 मार्च 2021 के पूर्व हुई मृत्यु के लंबित ऐसे प्रकरण जिनकी 180 दिवस की अवधि भी समाप्त हो चुकी है। ऐसे प्रकरणों में जिला कलेक्टर अथवा अनके द्वारा नामांकित अपर कलेक्टर द्वारा जाँच के बाद 180 दिवस से अधिक अवधि के प्रकरणों को भी स्वीकृत करने की छूट लिखित एवं स्पष्ट आदेश द्वारा दी जा सकेगी। ऐसी स्थिति में कलेक्टर अथवा नामांकित अधिकारी द्वारा दी गई स्वीकृति की प्रति विहित प्राधिकारी को अपने लॉगिन में निर्धारित स्थान पर अपलोड करनी होगी। इसके बाद ही संबंधित हितग्राही का ईपीओ जनरेट हो सकेगा। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि यह छूट केवल 31 मार्च 2021 से पूर्व के मृत्यु प्रकरणों में ही मान्य होंगे,  

 

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …