वैक्सीनेशन के सेकंड डोज का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए माइक्रो प्लान पर कार्य करें कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, बच्चो के बेहतर भविष्य को लेकर सरकार कटिबद्ध जैन आइए आंगनवाड़ी की थीम पर आंगनवाड़ी केंद्रों का पुनः शुरू हुआ संचालन,जल, जंगल, जमीन पर सबसे पहला अधिकार आदिवासियों का – राणा भगवान बिरसा मुंडाजी की जंयती पर नवाबगंज में हुआ आयोजन,युरिया मिलने पर किसान खुश,सहारा तलाई का गहरीकरण अगले माह से, कलेक्टर के गांव आने का मिला फायदा,

पिपलौदा

16/नवम्बर/2021,

पिपलौदा कोरोना महामारी के चलते बंद किये गए आँगनवाड़ी केंद्र सोमवार को पुनः प्रारम्भ हुए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘आइए आंगनवाड़ी’ की थीम पर समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर समारोहपूर्वक का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन नगर के वार्ड क्रमांक 05 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर हुआ। जहा मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद प्रफुल जैन, विशेष अतिथि समाजसेवी अभिषेक जैन व अध्यक्षता कर रही महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक कंचन तिवारी की उपस्थित में बच्चो का तिलक लगाकर व पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान कर उन्हें विशेष भोजन करवाया साथ ही अतिथियों द्वारा पोषण मटकी में अन्न दान किया गया। मुख्य अतिथि जैन ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान बच्चो के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए सरकार ने कुछ समय के लिए आंगनवाड़ी केंद्र बंद किये थे लेकिन अब सामान्य स्थित को देखते हुए पुनः केंद्र प्रारम्भ हुए है बच्चो के बेहतर भविष्य को लेकर सरकार कटिबद्ध है व सरकार द्वारा अनेक जनकल्याण कारी योजनाएं बनाई गई है इन योजनाओं का आज हर वर्ग लाभ ले रहा है साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र प्रारम्भ होने से बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही उन्हें खेल गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। समारोह को लेकर मुख्य द्वार पर रांगोली बनाई गई व सभी के हाथों को सेनेटाईजर करवाया गया। संचालन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा पाठक ने किया आभार सहायिका संगीता पाटिदार ने माना।

पिपलौदा

16/नवम्बर/2021,

पिपलौदा समीपस्थ ग्राम नवाबगंज में भगवान बिरसा मुंडाजी की 146 वी जन्म जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अथिति आदिवासी एकता परिषद के प्रदेश प्रभारी वीरसिंह राणा, विशेष अतिथि अजाक्स के जिला महासचिव अंबाराम बोस,तहसील अध्यक्ष दिनेश डिंडोडिया, अल्पसंख्यक मोर्चे के महबूब खान,भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिला सचिव मनीष निनामा मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.एम.एम.के जिला उपाध्यक्ष सी.एल गौतम ने की। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा बिरसा मुंडाजी, टंट्या मामा और डॉ.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर मालायार्पण किया गया। उपस्थित कार्यकर्ताओ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण सतीश निनामा ने दिया। मुख्य अतिथि राणा ने बताया कि बिरसा मुंडाजी ने आदिवासियों के हितों के लिए अंग्रेजी सरकार के खिलाफ बिगुल बजाया था व किसानों की लड़ाई लड़ते हुए किसानों एवं आदिवासियों की जमीनें अंग्रेजों से मुक्त करवाई थी श्री राणा ने कहा कि जल जंगल और जमीन पर सबसे पहला अधिकार आदिवासियों का है। अजाक्स के जिला महासचिव बोस ने कहा कि आदिवासियों में शिक्षा के अभाव को दूर करने के लिए समाज को सबसे पहले शिक्षा को प्राथमिकता देना होगी क्योकि शिक्षा के अभाव में ही आदिवासि भाइयों का शोषण होता है साथ ही बताया कि बिरसा मुंडाजी द्वारा समाज और संस्कृति के लिए किये गए क्रांतिकारी चिंतन से ही जनजाति समाज को एक नई दिशा मिली है। इस अवसर पर भगवानलाल सबलगढ़,बद्रीलाल जाबूडाबरा,मुकेश खड़िया, वासुदेव देवड़ा,कमलेश जम्मूडाबरा,सुरेश खड़िया, रवि बुज,वीरजी भगोरा, सतीश निनामा बामंघाटी व अजाक्स,बामसेफ,राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी व आदिवासी समाजजन विशेष रूप से उपस्थित थे। संचालन सतीश निनामा ने किया आभार बद्रीलाल निनामा ने माना।

पिपलौदा

16/नवम्बर/2021,

पिपलौदा कृषकों की सेवा सहकारी समिति सस्था मर्यादित नांदलेटा तथा उपकेंद्र हतनारा में कई दिनों से युरिया का इंतजार कर रहे किसानों का इंतजार अब खत्म हुआ। काफी समय से किसान युरिया को लेकर परेशानी में थे व प्रशासन से यूरिया की मांग कर रहे थे। 18 टन यूरिया हतनारा सोसायटी में पहुँचने से किसानों के चेहरे पर खुशी है। मंगलवार से हतनारा सोसायटी पर यूरिया खाद का वितरण प्रारंभ होगा। सहायक प्रबंधक महिपाल सिंह ने बताया की 18 टन यूरिया हतनारा सोसायटी पर पहुच गया है लेकिन वितरण को लेकर ऑनलाइन प्रोसेस शेष है जैसे ही ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होगी हम सोसायटी के खाताधारक प्रत्येक किसान को एक बीघा पर 2 बोरी यूरिया उपलब्ध करवाएगे व छोटे किसानों को आधार के अनुसार यूरिया दिया जावेगा।

रतलाम,

16/नवम्बर/2021,

रतलाम समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा कोविड-19 वैक्सीन के सेकंड डोज की लक्ष्यपूर्ति के संबंध में समीक्षा की गई। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य पूर्ति के लिए माइक्रो प्लान तैयार करते हुए प्रतिदिन समीक्षा करें। कलेक्टर ने कोविड-वैक्सीनेशन कार्य में आलोट एसडीएम को छोड़कर शेष सभी एसडीएम की धीमी गति और लचर कार्य प्रणाली पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही सैलाना खंड चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, एसडीएम अभिषेक गहलोत, एसडीएम ग्रामीण कृतिका भीमावद तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा जनपद पंचायत बाजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुप्ता के कार्य के प्रति भी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी गई कि यदि वैक्सीनेशन सेकंड डोज का लक्ष्य दी गई समय सीमा में पूरा नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आगामी तीन दिवसों में जिले में 75 हजार वैक्सीन लगाए जाना है, इसके लिए प्रतिदिन समीक्षा की जाए। बच्चों के पालकगणों के वैक्सीनेशन के संबंध में स्कूली बच्चों से फीडबैक लेने में जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा द्वारा कार्य में रुचि नहीं लेने पर कलेक्टर द्वारा उनके विरुद्ध सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। इसके साथ ही अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन में धीमा कार्य करने वाले अथवा रूचि नहीं लेने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करें। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण की भी समीक्षा की गई। राजस्व विभाग की कमजोर प्रगति पर कलेक्टर ने चेतावनी दी कि यदि माह नवंबर में जारी की गई रेकिंग में राजस्व विभाग को 75 अंक प्राप्त नहीं हुए तो संबंधित तहसीलदारों को जिम्मेदार माना जाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई शासन का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इसमें हमारा दायित्व है कि आवेदकों की शिकायतों, समस्याओं का निराकरण समय सीमा में संवेदनशीलता के साथ किया जाए। परंतु देखने में आया है कि कुछ एक अधिकारियों को छोड़कर अधिकांश अधिकारियों द्वारा समय सीमा में जनसुनवाई आवेदनों का निराकरण नहीं किया जा रहा है यह घोर गलत है। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि लोगों का सिस्टम से भरोसा टूटे नहीं, उनके आवेदनों, शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित रूप से करना ही होगा। बैठक में विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को भी निर्देशित किया कि किसानों को लगातार 10 घंटे बिजली मिलनी ही चाहिए, इसमें शिकायत नहीं आए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सर्वाधिक पिछड़े हुए 100 गांव के लिए नियुक्त किए गए 100 अधिकारियों की समीक्षा बैठक इसी सप्ताह आयोजित की जाएगी।

रतलाम,

16/नवम्बर/2021,

रतलाम सोमवार को बिरसा मुंडा जयंती जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर बाजना के ग्राम चीराखादन में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के गांव आने का फायदा गांव वालों को मिला। कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर पुरुषोत्तम जब आदिवासी ग्रामीणों से मिले तो ग्रामीणों ने पास ही दिख रहे  सहारा तलाई तालाब के गहरीकरण की मांग की। आदिवासी ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने तत्काल स्वीकृति देते हुए ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी माह से तालाब का गहरीकरण कार्य शुरू हो जाए।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …