वैक्सीनेशन महा अभियान 27 नवंबर को, जनपद पंचायत पिपलौदा में रोजगार मेला आयोजित, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आशा सहयोगियों को मॉड्यूलर प्रशिक्षण प्रदान किए गए, रतलाम आई एयरफोर्स पब्लिसिटी ड्राइव ने कलेक्टर को गतिविधियों की जानकारी दी, जिले में जननायक टंट्या मामा गौरव कलश यात्रा की तैयारियों, महालेखाकार कार्यालय देगा कर्मचारियों को एसएमएस सुविधा, मध्यप्रदेश सौर ऊर्जा के भंडारण में होगा अग्रणी मुख्यमंत्री चौहान, अब विद्युत का भण्डारण भी होगा संभव, पर्यावरण बचाने प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करेगा मध्यप्रदेश, ऊर्जा संरक्षण और बचत है जरूरी मुख्यमंत्री निवास में भी रखते हैं ध्यान,

रतलाम, 

 26/Nov/2021,

वैक्सीनेशन महा अभियान 27 नवंबर को आयोजित होने जा रहा है। अभियान में 40 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने महाअभियान की तैयारियों की समीक्षा को लेकर एक बैठक शुक्रवार शाम आयोजित की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पिछले महा अभियान में भी सभी में मेहनत करके बेहतर उपलब्धि अर्जित की थी, इस बार भी सभी अधिकारी, कर्मचारी मेहनत करके महा अभियान के लक्ष्य को अर्जित करें अभियान में जावरा शहर में 10 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। रतलाम ग्रामीण में 8 हजार और सैलाना में 9 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। रतलाम शहर में मोबाइल दलों भ्रमण करके वैक्सीनेशन करेंगे। प्रत्येक मोबाइल दल को 200 वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया गया है,

रतलाम, 

 26/Nov/2021,

जिला प्रशासन तथा मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन रतलाम द्वारा 26 नवंबर को जनपद पंचायत पिपलौदा में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 83 युवाओं ने पंजीयन कराया। इनमें से 53 युवाओं का रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन कंपनियों द्वारा किया गया। साथ ही 16 आवेदकों का स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। इस अवसर पर कौशल एवं रोजगार जिला प्रबंधक अमरसिंह तोमर, गोपाल रावत, अजीविका मिशन विकासखण्ड प्रबंधक आर.एस. परमार,एवं सहायक विकासखण्ड प्रबंधक  दीपक देवडा, महेश जमरा, जितेन्द्र राय, निलेश टकरावद आदि उपस्थित रहे। रोजगार मेले में प्रदेश की 6 कंपनियों द्वारा हिस्सा लिया गया। इनमें विभिन्न पदों जैसे- सेल्स प्रतिनिधि, मशिन ऑपरेटर, सुपरवाईजर, ट्रेनिंग, मशीन वर्कर, बीमा अभिकर्ता, सेल्स मार्केटिंग, सिक्योरिटी गार्ड, हैल्पर आदि पदों पर भर्ती की गई। 27 नवम्बर को विकासखंड स्तरीय रोजगार बाजना में आयोजित किया जाएगा,

रतलाम, 

 26/Nov/2021,

जिले में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आशा सहयोगियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला क्षय अधिकारी डॉ. योगेश नीखरा ने बताया कि रतलाम शहर के होटल नारायणी पैलेस में 27 आशा सहयोगियों को दो दिवसीय मॉड्यूलर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।  प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि 2 सप्ताह से अधिक की खांसी, शाम के समय बुखार एवं लगातार वजन कम होना आदि टीबी के लक्षण हो सकते हैं, लक्षण दिखाई देने पर तत्काल शासकीय अस्पताल में नि:शुल्क जांच कराकर पूरा उपचार कराना चाहिए। निर्धारित समय पर जांच और पूरा उपचार लेने से टीबी रोग पूरी तरह ठीक हो जाता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान रतलाम जिले के  जयह सिसोदिया पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर,  देवेंद्रसिंह तोमर टीबीएचबी, कलमसिंह डावर एसटीएस सैलाना ने प्रशिक्षण में टीबी के मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों को ऑन स्पाट खिलाए जाने संबंधी सुपरविजन मॉनिटरिंग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ. योगेश नीखरा ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं को टीवी का नया केस खोजने पर 500 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।  आशा कार्यकर्ता द्वारा ट्रीटमेंट सपोर्टर के रूप में टीबी मरीज को क्योर करने पर 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा भारत को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इस क्रम में रतलाम जिले में टीबी के रोगियों के लिए सभी प्रकार की जांच और उपचार की समस्त सुविधाएं शासकीय अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध है,

रतलाम, 

 26/Nov/2021,

एयर फोर्स के भोपाल एयरमैन सिलेक्शन सेंटर से रतलाम आई पब्लिसिटी ड्राइव टीम द्वारा शुक्रवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से भेंट कर जिले में की गई पब्लिसिटी गतिविधियों की जानकारी दी कलेक्टर कक्ष में इस दौरान पब्लिसिटी ड्राइव टीम के सार्जेंट टी. गिरिधर, सार्जेंट शाहिद, सार्जेंट  चौबे तथा कारपोरल  अनु के. सिवन, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत, आईटीआई प्राचार्य  यू.पी. अहिरवार आदि उपस्थित थे। इस दौरान जानकारी दी गई कि पब्लिसिटी ड्राइव टीम द्वारा रतलाम जिले में चार विकासखंडों का भ्रमण कर 22 स्कूलों के लगभग 1800 विद्यार्थियों को एयरफोर्स की जानकारी देते हुए देश सेवा में आने के लिए प्रेरित किया गया,

रतलाम, 

 26/Nov/2021,

 जननायक टंट्या मामा गौरव कलश यात्रा के द्वितीय चरण के जिले के बाजना से 29 नवंबर को यात्रा आरंभ होकर सैलाना होती हुई रतलाम आएगी। रात्रि विश्राम पश्चात यात्रा रतलाम से 30 नवंबर को झाबुआ जिले की ओर रवाना होगी। जिले में यात्रा आयोजन की तैयारियों हेतु कलेक्टर  कुमार पुरुषोत्तम द्वारा संबंधित अधिकारियों की एक बैठक शुक्रवार को ली गई जिसमें आयोजन की रूपरेखा तय करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत  जमुना भिड़े, एसडीएम अभिषेक गहलोत, जिला परिवहन अधिकारी  दीपक माझी, बाजना, सैलाना तथा रतलाम ग्रामीण के जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे बैठक में कलेक्टर द्वारा यह गौरव कलश यात्रा के दौरान आयोजित होने वाली सभाओं के लिए आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए। गौरव कलश यात्रा के समापन स्थल पाताल पानी में आयोजित होने वाले समापन समारोह में जिले से लगभग 5 हजार नजाति बंधु सम्मिलित होंगे। जनजाति बंधुओं को पाताल पानी तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था भोजन जलपान, चाय, स्वल्पाहार इत्यादि संपूर्ण व्यवस्थाओं हेतू कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहे गौरव कलश यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए 3 दिसंबर से जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा जो जनजाति बंधुओं के जिले में वापस आने तक कार्यरत रहेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जनजातीय भाइयों को पाताल पानी ले जाने वाली बसों कोउनके गांव तक पहुंचाकर बैठाया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पाताल पानी जाने वाले जनजाति भाइयों की सूची आगामी 1 दिसंबर तक तैयार कर ली जाए। 29 नवंबर से आरंभ होने वाली जिले की यात्रा के दौरान से झाबुआ जिले की सीमा तक यात्रा के साथ एक एंबुलेंस में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ रखने के निर्देश कलेक्टर ने दिए, 

रतलाम, 

 26/Nov/2021,

महालेखाकार कार्यालय ग्वालियर द्वारा मध्यप्रदेश के अधिकारी/कर्मचारियों को शीघ्र जानकारी देने के लिये एसएमएस सुविधा शुरू की जा रही है। महालेखाकार कार्यालय के वरिष्ठ लेखा अधिकारी ने बताया है कि एसएमएस सुविधा के लिये कर्मचारी को अभिदाता का नाम, सामान्य भविष्य निधि खाता क्रमांक, मोबाइल नम्बर और ई-मेल आई.डी. की जानकारी निर्धारित प्रारूप में प्रधान महालेखाकार (लेखा-हकदारी) द्वितीय के ग्वालियर स्थित कार्यालय में डाक या फैक्स द्वारा भेजनी होगी, 

रतलाम, 

 26/Nov/2021,

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश पारम्परिक विद्युत उत्पादन के साथ ही गैर-पारम्परिक ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में तेजी से कार्य कर अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बनेगा। सूरज से बिजली बनाने का कार्य अभियान का रूप लेगा। सभी नागरिक बिजली की बचत और वैकल्पिक ऊर्जा के साधनों से निर्मित बिजली के उपयोग को प्रोत्साहन दें, इसके लिए जागरूकता अभियान को गति प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि प्रदेश में 25 नवम्बर को तीन नवीन सौर ऊर्जा उत्पादन इकाइयों का शिलान्यास हुआ है। कुल 1500 मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा पार्क जल्द ही कार्य करने लगेंगे मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हाल ही में जिन तीन संयंत्र का भूमि-पूजन हुआ है, उनसे मार्च 2023 से ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को मार्च 2023 के पहले ही प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। आगर जिले में 550, शाजापुर जिले में 450 मेगावॉट और नीमच जिले में 500 मेगावॉट की ये इकाइयाँ सौर ऊर्जा उत्पादन का परिदृश्य बदलने में सहयोगी होगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में रोजाना 5300 मेगावॉट सौर ऊर्जा पैदा की जा रही है। दिल्ली की मेट्रो रेल के लिए भी मध्यप्रदेश में उत्पादित बिजली का उपयोग होता है, 

रतलाम, 

 26/Nov/2021,

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में ऊर्जा उत्पादन में नई तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। छतरपुर में ऐसा सोलर पार्क स्थापित किया जा रहा है जिससे विद्युत स्टोरेज भी संभव हो सकेगा। अब तक विद्युत भंडारण की समुचित व्यवस्था न होने से उत्पादित विद्युत का शत-प्रतिशत उपयोग संभव नहीं होता था। मुरैना में भी नवीन सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। साथ ही ओंकारेश्वर में पानी पर तैरते संयंत्र (फ्लोटिंग) की स्थापना की पहल मध्यप्रदेश को इस क्षेत्र में अलग पहचान दिलाएगी,

रतलाम, 

 26/Nov/2021,

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व को पंचामृत प्रदान किया है। इस पंचामृत में से एक अमृत, पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण का है। उनका संकल्प है कि देश में वर्ष 2030 तक कार्बन उत्सर्जन में 45 प्रतिशत की कमी आए। इस लक्ष्य को पूरा करने में मध्यप्रदेश बढ़-चढ़ कर भागीदारी करेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन को कम करते हुए शून्य तक ले जाने का लक्ष्य है। अभी प्रारंभिक लक्ष्य में उत्सर्जन में वर्ष 2030 तक एक बिलियन टन की कटौती होगी। वर्ष 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य है। मध्यप्रदेश अपने दायित्व के निर्वहन में पीछे नहीं रहेगा। टीम मध्यप्रदेश कार्बन उत्सर्जन को कम करने के राष्ट्रहित के कार्य में समर्पित भावना से कार्य करेगी। पर्यावरण को बचाने के लिए सौर ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा का उपयोग बढ़ाया जाएगा,

रतलाम, 

 26/Nov/2021,

मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि प्रत्येक निवास और कार्यालय में विद्युत के मितव्ययी उपयोग पर ध्यान दिया जा रहा है। ऊर्जा साक्षरता अभियान के अंतर्गत निरंतर गतिविधियों का संचालन होगा। घर-घर में बिजली की बचत का संदेश देने के लिए स्कूली बच्चों को ब्रांड एम्बेसेडर का दायित्व दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास में विद्युत की बचत सुनिश्चित की जा रही है। बिजली का अनावश्यक उपयोग न हो, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक रहना है,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …