वैज्ञानिक और आध्यात्मिक आधार पर योग कराया जाएगा वेद योग सेंटर दलौदा के शुभारंभ अवसर पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए विशेष यज्ञ किया गया,
उपस्थित सभी अतिथियों ने यज्ञ में आहुति देकर कोरोना को नष्ट करने का संकल्प लिया
कार्यक्रम के दौरान पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी रतलाम विशाल कुमार वर्मा के नेतृत्व में जवाहर मलखंभ व्यायाम शाला के बच्चों द्वारा भव्य योग का सामूहिक प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया
इस अवसर पर सरपंच विपिन जेन ,बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेंद्र सुराणा, मध्य प्रदेश योग सोसाइटी के प्रेमाराम पूनिया, जयश्री राठौड़ नितेंद्र आचार्य हरीश व्यास राजेश चांदवानी बंसीलाल टाक, चंद्रशेखर मंडलोई,अनिल सुराना ,विकास सुराना, हेमंत धनोतिया ,डॉक्टर अजीत आदी उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रद्युम्न व्यास ने किया आभार योगा सेंटर प्रमुख महेश कुमावत ने माना,