शिवाजी महाराज जन्मोत्सव पर निकाली जा रही भव्य शोभायात्रा दमोह में,

दमोह,

20/फरवरी/2021, 

दमोह से ब्यूरो रिपोर्ट, 


दमोह शिवाजी महाराज जन्मोत्सव 2021 को लेकर 19 फरवरी 2021 शुक्रवार शाम को छत्रपति शिवाजी मंच के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा शिवाजी चौक सिविल वार्ड नंबर-2 दमोह से प्रारंभ हुई. जो समस्त हिंदू समाज आयोजक के द्वारा कोतवाली चौराहा, अस्पताल चौराहा से घंटाघर और मुख्य-मुख्य चौराहों से होकर निकाली जा रही हैं. शोभायात्रा में पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी,कविता राय, अनुपम सोनी, कृष्णा पटेल, श्रवण पाठक और हजारों की तादाद में हिंदू समाज के जन मौजूद रहे. शोभायात्रा में पुलिस व्यवस्था में सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई कोतवाली एचआर पांडे सहित पुलिस बल मौजूद रहा.

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …