श्योपुर क्षेत्र मे बरसात से हुई तबाही, हजारों लोग हुए बेघर,

श्योपुर,

06/Aug/2021,

रामस्वरूप गुर्जर ,

श्योपुर जिले के कई गावॅ मे सेकड़ो मकान डूबे… अपनी जान बचाकर अन्य जगे पहुचे लोग कई स्थानीय जगे पर आधी रात को खाली करवाये गांव आवदा डेम टूटने कि झूंटी अफवाह से आसपास के ग्रामीण और श्योपुर निवासी श्योपुर छोड़कर अन्य जगे पहुचे श्योपुर जिले मे एक सप्ताह से हो रही लगातार बरसात से जिले मे कोहराम मच गया है हजारों लोग बेघर हो गये है सेकड़ो लोग बह गये है जिले की बडौदा तहसील क्षेत्र के हथवारी ग्राम में लोगों ने पेड़ों पर चढ कर बचाई अपनी जान और ग्रामीण इलाकों मे सेकड़ो गांव टापू मे तब्दील हो गये है किसानो कि फसले नस्ट हो चुकी है। आपदा बना बरसात के पानी के कारण सेकड़ो जानवर पानी मे बह गये है। ज़ब हमारे संवाददाता ग्राउंड रिपोर्टिंग करने पहुचे तो स्थानीय लोगो ने प्रशासन पर आरोप लगाये है कि उनको गांव बस्ती खाली करने के लिए कोई सुचना नहीं दी गई है… साथ ही लोगो के खाने पीने कि कोई सुविधा नहीं मिली है हजारों लोग भूख से चिल्ला रहे है और उन्होंने प्रशासन से मदद के लिए गुहार लगाई है उधर बात करें अन्नदाताओ कि तो उनकी फसले तबाह हो चुकी है,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …