श्योपुर,
07/May/2021
रामस्वरूप गुर्जर की रिपोर्ट,
श्योपुर कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने पुलिस अमले के साथ आज शहर का निरीक्षण किया इस निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर एवं एसपी ने होम कोरनटाइन कोरोना पॉजिटिव पेसेंटो के यंहा जाकर उनके परिवार जनों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना और साथ ही उनको कोविड गाइडलाइन से रहने की सलाह दी और साथ ही परिवार जनों को घर मे रहने और मास्क लगाकर रहने की सलाह दी जो कोरोना पॉजिटिव पेशेंट होम कोरोंन टाइन होकर कोविड गाइडलाइन का सही से पालन नही कर रहे है उन्हें ढेंगदा कोविड सेंटर पर शिफ्ट करने के आदेश प्रसाशन को दिए, और साथ ही जो लोग सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन नही कर रहे और बे वजह घर से बाहर निकल रहे है उन्हें घर मे परिवार के साथ सुरक्षित रहने की समझाईश दी गयी।