श्योपुर. टीकाकरण को लेकर गाँवो में फैली है जबरदस्त अफवाह, टीकाकरण के लिए कोई नही हुआ तैयार मायूस होकर लोटी वेक्सिनेशन टीम

श्योपुर,

रामस्वरूप गुर्जर की रिपोर्ट,

22/मई/2021,
टीकाकरण को लेकर गाँवो में फैली है जबरदस्त अफवाह, टीकाकरण के लिए कोई नही हुआ तैयार मायूस होकर लोटी वेक्सिनेशन टीम ग्रामीण बोले-मर जायेंगे मगर टीका नही लगाएंगे,टीको से तो लोग मर रहे है जहाँ एक ओर कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है वही दूसरी ओर गाँवो में टीकाकरण को लेकर विभन्न प्रकार की अफवाहें फैली हुई है हम तो मर जायेंगे मगर टीका नही लगाएंगे टीको से तो लोग मर रहे है ऐसा ग्रामीण लोग बोल रहे है ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर कोटरा गाँव मे भी देखने को सामने आया है जहां 45+ को टीकाकरण करने पहुची टीम को बेरंग मायूस होकर लौटना पड़ा। दरसअल आज टीकाकरण की टीम कोटरा गाँव मे पहुंची थी जिसमे 45+ को टीकाकरण होना था मगर गाँव का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण के लिए नही पहुंचा जब ग्राम संकट प्रबन्ध की टीम उनके द्वार द्वार पहुंची तो लोगो ने यहां तक कहा कि हम तो मर जाएंगे मगर टीका नही लगाएंगे और टीको से तो लोग मर रहे है हमे नही लगवाना टीका और दुबारा हमारे घर भी मत आना । एक व्यक्ति तो ऐसा भी है इसका बेटा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद है मगर उसने भी टीका लगाने से इनकार कर दिया। गाँव के लोग पंचायत सचिव, एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, एवम कोरोना वॉलिंटियर्स, ग्राम संकट प्रबंधन,समूह की बात मानने को भी तैयार नही है । आज गांव कोटरा में वेक्सिनेशन करने के लिए टीम पहुची उससे पहले गाँव कोटरा के ग्राम संकट समूह की बैठक आयोजित की गई जिसमें घर घर जाकर वेक्सीन के लिए लोगो को प्रेरित किया जिसमें लोगो ने सामुहिक रूप से वेक्सीन का बहिष्कार किया, 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …