श्योपुर,
रामस्वरूप गुर्जर,
18/अप्रेल/2021,
श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील की पटवारी संघ समिति का आज रविवार को श्योपुर जिले में स्थित एस. व्ही.आई. इंस्टीट्यूट श्योपुर में समस्त पटवारियों द्वारा पटवारी संघ अध्यक्ष पद का चुनाव कराने हेतु प्रेस नोट भी जारी किया गया और प्रेस नोट जारी कर बडौदा पटवारी संघ अध्यक्ष का चुनाव कराया गया जो निर्वाचन अधिकारी श्री रूहल पटवारी द्वारा शांति पूर्ण सम्पन्न कराया गया जिसमे बड़ौदा तहसील के समस्त पटवारियों द्वारा सर्वसम्मति से श्री विनायक वैष्णव पटवारी को अध्यक्ष चुना गया जिसका प्रेस नोट भी जारी किया,