श्योपुर,
13/May/2021,
रामस्वरूप गुर्जर की रिपोर्ट,
श्योपुर विधायक बाबू जंडेल ने आज विधायक निधि से साढ़े पांच लाख रुपये स्वीकृत कर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन जिला कलेक्टर राकेश कुमार श्री वास्तव की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग से जिला स्वास्थ्य अधिकारी के सी गोयल के साथ स्वास्थ विभाग की टीम को दी गयी और साथ ही श्योपुर विधायक बाबू जंडेल ने बताया कि अभी और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन आनी है और अगर आगे भी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की जरूरत पड़ती है तो वह दोबारा विधायक निधि के साथ साथ सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक संस्थाओं से चंदा करके इस महामारी से निपटने और श्योपुर क्षेत्र को कोरोना मुक्त करने में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे, वही श्योपुर विधायक बाबू जंडेल ने इस महामारी को बड़ी गंभीरता से लेते हुए कहा कि लोग अपने अपने घरों में रहे बेबजह घरों से बाहर नही निकले और स्वस्थ रहे।