संत रविदास जयंती के अवसर कार्यक्रम आयोजित हुए, दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण वितरण हेतु शिविर 17 व 18 फरवरी को, विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन 17 से 24 फरवरी तक, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन करें,

रतलाम,

16/ Feb/2022,

संत रविदास जयंती के अवसर पर फरवरी को रतलाम जिले में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय बरबड़ विधायक सभागृह पर आयोजित हुआ जिसमें वक्ताओं ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत ने सदैव दीन-दुखियों की सेवा तथा मानवता का संदेश दिया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रतलाम ग्रामीण विधायक  दिलीप मकवाना मौजूद थे। अध्यक्षता राजेंद्रसिंह लुनेरा ने की, विशेष अतिथि ओमप्रकाश बोरिया थे। इस अवसर पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर एम.एल.आर्य, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, एसडीएम राजेश शुक्ला, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, निगम के कार्यपालन यंत्री सुरेशचंद्र व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा, उपसंचालक पशु चिकित्सा डा. आर.के. शर्मा, संयोजक ट्राइबल पारुल जैन, अजाक्स के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर लश्करी, अनुसूचित जाति वर्ग के समाजजन तथा अन्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर अनुसूचित जाति वर्ग की प्रतिभाओं को तथा उपलब्धि प्राप्त व्यक्तियों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया कार्यक्रम में विधायक ग्रामीण दिलीप मकवाना ने अपने उद्बोधन में संत  रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत ने सदैव कर्म को प्रधानता दी है, बिना कोई भेदभाव के मानव सेवा को सर्वोपरि बताया है। हमें उनसे प्रेरणा लेकर मानव  सेवा के भाव को सदैव अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के संबंध में राज्य शासन की नीति का जिक्र करते हुए मकवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनका लाभ अनुसूचित वर्ग को प्राप्त हो रहा है। योजनाओं के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग का जीवन स्तर ऊंचा उठा है। राजेंद्रसिंह लुनेरा ने अपने उद्बोधन में संत रविदास के कर्म को प्रेरणादायक बताया। कर्म भाव से प्रेरणा लेकर मानव सेवा को आत्मसात करने की बात कही। अनुसूचित जाति मोर्चा के ओमप्रकाश बोरिया ने भी अपने उद्बोधन में संत शिरोमणि रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में जिले के अनुसूचित जाति वर्ग समाज की प्रतिभाओं तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। अतिथियों के हाथों सम्मानित व्यक्तियों में जिला स्तरीय कार्यक्रम में संत रविदास के जीवन पर भजनों की सुमधुर प्रस्तुति देने वाली रावटी की भजन मंडली के सदस्य मदनलाल बोरिया, पप्पूलाल बोरिया,  अमृतलाल परमार, राधेश्याम ररोतिया, चंपालाल परमार, भेरुलाल परमार शामिल हैं। इनके अलावा समाज के उद्योगपति, व्यवसाई  लक्ष्मीनारायण सोलंकी, हिंदी की प्रोफेसर सुश्री सुशीला खरे, केमिस्ट्री के प्रोफेसर विजेंद्र सोलंकी, दिल्ली पुलिस में कार्यरत छायाश्री बामणिया, मेडिकल पढ़ाई में  अध्ययनरत  जितेंद्र रायकवार, ख्यात पहलवान सुशील सोलंकी, देहरादून में आयोजित मॉडलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रावटी के मनोज बोरिया, नेशनल मलखंभ कोच नितेश चावरे, एमएससी में गोल्ड मेडलिस्ट रुचिका जोगचंद धानासुता, भोज यूनिवर्सिटी की टॉपर सुश्री पूजा लश्करी, रतलाम मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में अध्ययनरत भावेश खंडेलवाल, अंतर जाति विवाह योजना के तहत गोपाल-श्वेता यादव, रोहित-किरण खंडकर, आदर्श वाल्मीकि पंचायत के पटेल विजय खरे शामिल है। नगर निगम रतलाम के 10 स्वच्छता मित्रों को भी सम्मानित किया गया, इनमें अजय बाबूलाल, गोवर्धन मुंशी,  अर्जुन जगदीश,  मदन रीबूद, फकीरचंद रतनलाल, रामपाल मांगीलाल, भारती विनोद, टीना जयसिंह,  मुन्नीबाई जीवन तथा  चेतन जमुनालाल शामिल है। कार्यक्रम का संचालन हरीश ठक्कर ने किया आभार सुश्री पारुल जैन ने माना। संत रविदास जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय के अलावा तहसील मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए,

रतलाम,

16/ Feb/2022,

सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के सहयोग से पीटीसी फाउंडेशन ट्रस्ट, नई दिल्ली के निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत रतलाम में दिव्यांगजनो को नि:शुल्क सहायक उपकरण प्रदाय हेतु एलिम्को उज्जैन द्वारा दो दिवसीय परीक्षण शिविर 17 व 18 फरवरी को रतलाम तथा जावरा में आयोजित किए जा रहे है। शिविरों में एलिम्को के स्वतंत्र निदेशक उमेश झालानी एवं पीटीसी फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य वित्त अधिकारी श्री शिवानंद झा भी उपस्थित रहेंगे कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण वितरण करने हेतु रतलाम एवं जावरा विकासखण्ड पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनपद पंचायत रतलाम में 17 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा। रतलाम शिविर में जनपद पंचायत रतलाम, सैलाना, बाजना नगर निगम रतलाम एवं नगर परिषद् धामनोद, नामली सम्मिलित किए गए हैं। जनपद पंचायत रतलाम में 65, सैलाना में 10, बाजना में 10, नगर निगम में 50 व नगर परिषद् धामनोद में 5 नामली में 5 व सैलाना के 5 निःशक्तजनों को लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है जनपद पंचायत जावरा में 18 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें जनपद पंचायत जावरा, पिपलौदा, आलोट, नगर पालिका जावरा एवं नगर परिषद् बडावदा, पिपलौदा, ताल तथा आलोट को सम्मिलित किया गया है। जनपद पंचायत जावरा में 65, पिपलौदा में 10, आलोट में 20, नगर पालिका जावरा में 50 एवं नगर परिषद् बावदा मे 5, पिपलौदा में 5, ताल में 5 तथा आलोट में 5 निःशक्तजनों को लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है  उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सुश्री संध्या शर्मा ने बताया कि अस्थि बाधित, निःशक्तजनों के लिए मोट्रेट ट्राईसाइकल, ट्राय साइकल, व्हील चेयर, बैसाखी, केलिपर्स, कृत्रिम हाथ-पैर, श्रवणबाधित निःशक्तजनों के लिए श्रवण यंत्र, मंदबुद्धि बच्चों के लिए एमएसआईडी कीट, दृष्टिबाधितों के लिए ब्लाईंड स्टीक व अन्य सहायक उपकरण, सेलेब्रल पालिसी बच्चों के लिए सी.पी. चेयर आदि सहायक उपकरण वितरण किए जाने हेतु हितग्राहियों का चयन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में निःशक्त व्यक्ति, निःशक्तता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड, समग्र आई.डी., मोबाइल नम्बर आवश्यक रुप से साथ में लाएं न्यूनतम निःशक्तजनों के जनपद/निकाय के अनुसार दिए गए टारगेट अनुसार निःशक्तजनों को निःशक्तता परीक्षण शिविरों में निःशक्तता प्रमाण पत्र के साथ निःशक्तजनों को आवश्यक दस्तावेजों सहित (अपना पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रुफ हेतु राशन कार्ड या मतदाता परिचय पत्र अथवा आधार कार्ड, समग्र आई.डी क्रमांक एवं मोबाइल नम्बर) एवं शिविर में सम्मिलित होने वाले सभी निःशक्तजनों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने का प्रमाण पत्र साथ लाने, कोविड के नियमों यथा मास्क, सेनेटाइजर, दो गज की दूरी आदि की जवाबदारी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय के संबंधित अधिकारी को सौंपी गई है। शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार अपने क्षेत्रों में डोंडी पिटवाकर या अन्य प्रचार माध्यमों से करवाया जाएगा शिविर में स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था, वृद्धजनों अथवा निःशक्तजनों के पंजीयन, चिन्हांकितों की सूची बनाने, शिविर स्थल पर ही निःशक्तजनों के प्रमाण पत्र, फोटो, मोबाइल नम्बर, युआईडी पोर्ट पर अपलोड करने इत्यादि कार्य हेतु संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी, शिविर स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे टेंट, माइक, पाण्डाल, चिकित्सकों के बैठने हेतु उपयुक्त व्यवस्था, पंजीयन हेतु आवश्यकतानुसार काउंटर, लंच पैकेट आदि व्यवस्थाओं की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सौंपी गई है,

रतलाम,

16/ Feb/2022,

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा भारत की आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत जिले की समस्त जनपद पंचायतों में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन 17 से 24 फरवरी तक किया जाएगा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जमुना भिडे ने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों के तहत 17 फरवरी को शासकीय बालक उ.मा.वि. रावटी में, 18 फरवरी को जनपद पंचायत परिसर सैलाना, 21 फरवरी को जनपद पंचायत परिसर पिपलौदा, 22 फरवरी को शासकीय आईटीआई परिसर सैलाना रोड पर, 23 फरवरी को जनपद पंचायत परिसर आलोट में तथा 24 फरवरी को जनपद पंचायत परिसर जावरा में प्रातः 11.00 से सायं 4.00 बजे तक स्वरोजगार शिविर आयोजित होंगे रोजगार मेलों में सिक्युरिटी गार्ड सहित विभिन्न कम्पनी द्वारा भाग लिया जाएगा। मेलों में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदाय की जाकर उनके ऋण प्रकरण भी बनाए जाएंगे,

रतलाम,

16/ Feb/2022,

शासन द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उनको स्वयं का उद्योग, सेवा व्यवसाय, उद्यम स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दर पर कॉलेटरल फ्री लोन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लागू की गई है। योजना का क्रियान्वयन सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के माध्यम से किया जाएगा। योजना का संचालन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होगा योजना में आवेदन मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी हो, उसकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो। न्यूनतम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो। आवेदक वर्तमान में राज्य अथवा केन्द्र सरकार की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का हितग्राही न हो। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में जो परियोजनाएं पात्र रहेंगी उनमें उद्योग इकाई के लिए 1 लाख से 50 लाख तक की परियोजना सेवा इकाई एवं खुदरा व्यवसाय हेतु 1 लाख से 25 लाख तक की परियोजनाएं स्थापित की जा सकती है वित्तीय सहायता अन्तर्गत सभी वर्गों के हितग्राही को बैंक द्वारा वितरित/शेष ऋण पर 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान, अधिकत सात वर्षों तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) देय होगा। (राशि प्रतिपूर्ति वार्षिक आधार पर प्रदान की जाएगी। एनपीए अवधि के लिए कोई ब्याज अनुदान स्वीकार्य नहीं होगा।) गारंटी फीस (सीजीटीएमएसई) प्रचलित दर से अधिकत सात वर्षों तक (मोरेटोरियम अवधि सहित)। आय सीमा- परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए से अधिक नहीं हो। पात्र परियोजनाएं- उद्योग (विनिर्माण), सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र की समस्त परियोजनाएं जो सीजीटीएमएसई अन्तर्गत बैंक ऋण गारंटी के लिए पात्र है। आवेदक अथवा उसके परिवार का कोई सदस्य अगर आयकरदाता है तो वहां उनकी पिछले तीन वर्षों की आयकर विवरणियां आवेदन के साथ संलग्न करेगा। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यमों की स्थापना हेतु देय होगा। इस योजना के प्रावधान सभी वर्गों के आवेदकों के लिए समान रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रतलाम से कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …