पिपलौदा,
28/जुलाई/2021,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,
मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर पिपलोदा जावरा क्षेत्र के कर्मचारी 29 जुलाई को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर शासन का ध्यान आकर्षित करेंगे कर्मचारियों की प्रमुख मांगे इसमें रूकी हुई वेतनवृद्धि, केन्द्र के समान मंहगाई भत्ता पदोन्नति आदेश शीघ्र जारी किए जाने की मांगें प्रमुख है। संयुक्त मोर्चा के पवन पटवा, मोहन सिंह सोलंकी, राजेंद्र त्रिवेदी, विनोद जैन, जितेंद्र सिंह राठौर, हेमंत सोनी, नय्युम खान पठान, अंबाराम बोस, कैलाश पंवार, महेंद्र गौड़, जयेंद्र सिंह राठौर शांतिलाल मोगरा जगन्नाथ सूर्यवंशी पूनमचंद बामनिया समरथ लाल सुनहरी नंदकिशोर कारपेंटर भागीरथ मालवीय मंगल देरा अरुणा जैन सोहन सिंह सोनगरा देवेंद्र दहिया सईद मंसूरी भवरलाल चौहान राधेश्याम राठी शांतिलाल चौहान सुधीर शर्मा आदि ने कर्मचारी साथियों से अपील की सामूहिक अवकाश के आवेदन अधिक से अधिक भर कर अपनी एकता का परिचय देते हुए आंदोलन को सफल बनाएं।