रतलाम,
25 जून 2021,
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा विगत दिनों रतलाम आगमन पर की गई घोषणा के परिपालन में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा औद्योगिक निवेश क्षेत्र के लिए 1400 हेक्टेयर लगभग 3000 एकड़ भूमि औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है। अब इसमें आगामी कार्रवाई विभाग को करना है। औद्योगिक निवेश क्षेत्र में लगभग 25000 करोड का पूंजी निवेश होना संभावित है, लगभग 50000 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। इस निवेश क्षेत्र में रतलाम नगर तहसील क्षेत्र के ग्राम जामथुन, बिबडौद, जुलवानिया, पलसोड़ी, रामपुरिया एवं सरवनीखुर्द की भूमि सम्मिलित है। इस संबंध में शहर विधायक चैतन्य काश्यप द्वारा औद्योगिक निवेश क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री से शीघ्र अतिशीघ्र भूमि हस्तांतरण का आग्रह किया गया था। अतः भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया की गई है। रतलाम का यह निवेश क्षेत्र पीथमपुर के बाद प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा औद्योगिक निवेश क्षेत्र होगा। औद्योगिक निवेश क्षेत्र में मुख्य रूप से टेक्सटाइल, लॉजिस्टिक एवं फार्मा जैसी गतिविधियां उपयुक्त रूप से संचालित होंगी। भूमि का उपयोग विभाग को 3 वर्ष के भीतर करना होगा अन्यथा भूमि वापस ली जाएगी।
रतलाम,
25 जून 2021,
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले में वैक्सीनेशन महा अभियान की समीक्षा शुक्रवार शाम करते हुए निर्देश दिए कि चुनाव की तर्ज पर आयोजित वैक्सीनेशन अभियान में शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। इसके लिए बीएलओ की सूची के आधार पर व्यक्ति सत्यापित किए जाएंगे। सूची से चेक किया जाएगा कि कितने व्यक्ति वैक्सीनेशन से शेष बचे हैं। साथ ही लोगों को घर-घर पर्ची भी दी जाएगी जिसमें बताया जाएगा कि उन्हें अपने वार्ड में किस सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए आना है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम से चर्चा करते हुए उनके अनुभागो में वैक्सीन के निर्धारित लक्ष्य की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने निगमायुक्त सोमनाथ झारिया को निर्देश दिए कि शहर में मास्क नहीं पहनने पर की जाने वाली कार्रवाई में तेजी लाएं। कलेक्टर ने कहा कि शहर में कई सारे व्यक्ति बगैर मास्क नजर आ रहे हैं जो गलत है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे को निर्देश दिए कि कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य के दौरान मरीज से जुड़े अधिकाधिक व्यक्तियों की ट्रेसिंग की जाए। यह भी निर्देशित किया कि जिले के रावटी तथा बाजना क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर्स पर हेल्थ कैंप भी आयोजित किए जाए। कैंप में आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएं।
रतलाम,
25 जून 2021,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान रतलाम शहर में कुल 12 स्थानों पर कोविड संबंधी वैक्सीनेशन किया जाएगा। रतलाम शहर में अलकापुरी कम्युनिटी हॉल अलकापुरी और डीआरएम ऑफिस ऑफीसर्स क्लब दो बत्ती रतलाम पर कोविशिल्ड का केवल दूसरा डोज़ लगाया जाएगा। इन दोनों केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे सभी व्यक्ति जिनको कोविशिल्ड का पहला टीका लगवाकर 84 दिन पूर्ण हो चुके हैं, सीधे उपस्थित होकर आई डी दिखाकर कोविशिल्ड का दूसरा डोज़ लगवा सकते हैं। रतलाम शहर के अन्य केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति अपना जन्म दिनांक दर्शाने वाला आईडी लेकर सीधे वैक्सीनेशन करा सकेंगे। शनिवार को रतलाम शहर में रामकला सभागृह लक्ष्मणपुरा, सिंधी गुरुद्वारा, काश्यप सभागृह सांगोद रोड, सगर वंशी माली समाज धर्मशाला माली कुआं, जमातखाना शेरानीपुरा, काजी खान मस्जिद जावरा रोड, लायंस हॉल पावर हाउस रोड, कालिका माता मंदिर धर्मशाला, सूरज हाल वेद व्यास कॉलोनी, पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान के दौरान किसी भी हितग्राही को ऑनलाइन प्री बुकिंग कराना आवश्यक नहीं है अर्थात 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति सीधे उपस्थित होकर जन्म दिनाँक वाला आईडी दिखाकर कोविड-19 वैक्सीनेशन करा सकते हैं। उपरोक्त के अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों के लिए न्यू कलेक्टर कार्यालय रतलाम में विशेष सत्र आयोजित किया गया है जिसमें केवल विशेष श्रेणी के लोगों (विदेश यात्रा शैक्षणिक प्रयोजन, रोजगार हेतु, टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने जाना) को कोविशिल्ड का दूसरा डोज़ 28 दिन के अंतराल से लगाया जाएगा।
रतलाम,
25 जून 2021,
उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की सीधी भर्ती के प्रावधिक चयन या प्रतीक्षा-सूची के जिन अभ्यर्थियों ने एक भी दस्तावेज अपलोड नहीं किये हैं, उन्हें 29, 30 जून और एक जुलाई 2021 तक वैध दस्तावेज अपलोड करने के लिए अंतिम अवसर दिया जा रहा है। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा इन तिथियों में एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड किये जायेंगे, उनका दस्तावेज सत्यापन चयनित जिले के सत्यापन केन्द्र पर 5 जुलाई 2021 को किया जायेगा। संबंधित अभ्यर्थी मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर सत्यापन अधिकारी से दस्तावेज सत्यापन अनिवार्य रूप से करा लें अन्यथा अभ्यर्थिता स्वतः निरस्त मानी जायेगी।