रतलाम,
30/07/2022,
रतलाम जनपत के सभी सचिव साथी और सहायक सचिव साथी के सहयोग से एक विशाल तिरंगा यात्रा दिनांक 31 जुलाई को बिलपाक़ बिल्केश्वर महादेव मंदिर से प्रातः 10 निकली जायेगी जिसमे सभी को समय पर आना हे गाड़ी पर तिरंगा झंडा लगाकर लाना हे यात्रा का समापन इशरथुनी गोशाला में किया जाएगा यात्रा के पश्चात सभी का भोजन व्यव्स्था की गई है इस यात्रा को विधायक दिलीप मकवाना एवम भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा व वरिष्ठजनप्रतिनिधि राष्ट्र गान के बाद यात्रा का सुभारंभ करेगे,