श्योपुर,
25/Apr/2022,
रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,
जिले में “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर किसानों में जागरुकता लाने के लिए फसल बीमा पाठशाला के तहत कृषकों को जागरूक करने,योजना के आधारभूत प्रावधान,फसल बीमा का महत्व,योजना का लाभ कैसे लिया जावे, योजना में नामांकन, प्राकृतिक खेती, फसल विविधीकरण एवं उसका महत्व इत्यादि विषय की जानकारी दी जाएगी। उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिनांक 27 अप्रैल 2022 को केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा भी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग, सीएससी एवं एग्रीकल्चर बीमा कंपनी के द्वारा श्योपुर जिले की सभी पंचायतों के किसानों को जिले के समस्त पंचायतों में फसल बीमा के बारे में लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा। संबंधित सीएससी के माध्यम से मिलने वाली प्रधानमंत्री की स्कीम्स,योजनाएं एवं जन हितेषी योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया जाएगा। CSC की ओर से सभी किसानों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा किया गया वृक्षारोपणः
श्योपुर जिले में भी सीएससी द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जागरुकता कार्यक्रम अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वृक्षारोपण के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड द्वारा 25 अप्रैल 2022 को श्योपुर जिले के सभी पंचायतों में सीएससी बीएलई द्वारा वृक्षारोपण किया गया.