सांसद डामोर ने गुरूवार को भी करोड़ों रुपए की नल जल योजनाओं के भूमिपूजन लोकार्पण किए, ग्राम पंचायत रावटी में रोजगार मेला आयोजित किया गया 14 युवाओं को रोजगार मिला, 

 रतलाम,

18/Feb/2022,

क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने अपने रतलाम जिले के भ्रमण के तीसरे दिन गुरूवार को करोड़ रुपए लागत की नल जल योजनाओं के भूमिपूजन, लोकार्पण किए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की परेशानी दूर हो गई है, ग्रामीण प्रसन्न है। अपने भ्रमण के तीसरे दिन गुरुवार को डामोर द्वारा जिन ग्रामों में भूमि पूजन लोकार्पण किए गए उनमें रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम नंदलाई, लालगुवाडी, अल्मोड़ा, तितरी, मुंदड़ी सम्मिलित है इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप कुमार मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पीके गोगादे, एसडीओ पीएचई एसआर मईड़ा, राकेश पाटीदार, ईश्वर लाल पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, विप्लव जैन, लाला जाट,  देवी लाल गुर्जर, राजाराम गुर्जर, राकेश मंडल, अमृतलाल पाटीदार, सुश्री तेजुड़ी बाई, राजेंद्र पाटीदार,  आशीष धाकड़,  राजाराम सिंगाड आदि उपस्थित रहे सांसद डामोर द्वारा ग्राम नंदलाई 63 लाख रूपए लागत की नल जल योजना का लोकार्पण किया गया। ग्राम लालगुवाडी में 181.79 लाख रुपए लागत की नल जल योजना का भूमि पूजन किया। गया ग्राम तीतरी में में 49.46 लाख रुपए की नल जल योजना का लोकार्पण किया गया। ग्राम कलमोड़ा में 49.93 लाख रुपए लागत की नल जल योजना का लोकार्पण किया गया। ग्राम मुंदड़ी में सांसद ने 131.37 लाख रुपए लागत की नल जल योजना का भूमि पूजन किया इस दौरान सांसद डामोर द्वारा अपने संबोधन में केंद्र तथा राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जनों को दी गई और बताया कि योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास परिलक्षित हो रहा है। कार्यक्रमों में श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, विधायक  दिलीप मकवाना, परमेश मईडा, विप्लव जैन ने अपने संबोधन में केंद्र राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी से अवगत कराया,

 रतलाम,

18/Feb/2022,

बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं म.प्र.डे.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन  रतलाम के द्वारा 17 फरवरी को जनपद पंचायत बाजना के रावटी मे विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला  आयोजन किया गया। रोजगार मेले में प्रतिभागी  ैएसआईएस सिक्युरिटी’’ के भर्ती अधिकारी श्री संतोष कुमार ने बताया कि भर्ती कैम्प का आयोजन  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रावटी में किया गया है जिसमें 71 युवाओ ने भाग लिया। मापदंड के आधार पर 12 युवाओं का चयन एस.आई.एस. नीमच  द्वारा किया गया। एलआईसी रतलाम ने 2 युवाओं  का चयन किया इस क्रम में 18 फरवरी को जनपद पंचायत सैलाना , 21 फरवरी को जनपद पंचायत पिपलौदा , 22 फरवरी को आईटीआई परिसर सैलाना रोड रतलाम, 23 फरवरी को जनपद पंचायत आलोट  तथा 24 फरवरी को जनपद पंचायत जावरा में केम्प आयोजित किए जाएंगे। केम्प का समय प्रातः 11.00 से शाम 4.00 बजे तक रहेगा,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …