रतलाम,
24/मार्च/2021,
वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कदम उठाते हुए मंगलवार से रतलाम जिले में भी विशेष जागरूकता अभियान शुरू हुआ। प्रातः 11 बजे वाहनों से सायरन के साथ सभी 2 मिनट के लिए रुके और कोरोना के विरुद्ध जन जागरण का संकल्प लिया जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजनों ने मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़े होकर जिलेवासियों को संदेश दिया कि वैश्विक महामारी कोरोना फिर से पाँव पसार रही है इसलिए खुद भी मास्क लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। साथ ही सदैव एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाएं रखें और अपने हाथों को नियमित रूप से सेनेटाइज करें अथवा साबुन से धोते रहें। कोरोना के खात्मे के लिए अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका जरूर लगवाएँ। आयोजित हुए जन जागरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर गोपाल चंद्र डॉ ड पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया अपर कलेक्टर जमुना भिड़े अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बा कलवार एसडीएम अभिषेक गहलोत सीएसपी हेमंत चौहान तहसीलदार अनीता चोकोटिया संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष मनोज झालानी सहित अन्य अधिकारी एवं शहरवासी मौजूद थे। इस अवसर प्रशासनिक अधिकारियों ने रतलाम शहर के डालू मोदी बाजार माणक चौक बजाज खाना तो पखाना इत्यादि क्षेत्रों में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किये। साथ ही उन्हें समझाया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना नितांत जरूरी है। डालू मोदी बाजार में दाल बाटी की दुकान के सामने कलेक्टर तथा एसपी द्वारा गोल घेरे अपने हाथों से बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दिया गया बगैर मास्क पाए जाने पर दुकानदार से पेनल्टी की वसूली गई। दुकानदारों को सलाह दी गई कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना कारोबार करें। साथ ही खुद भी मास्क लगाएं और ग्राहकों के भी लगवाएँ।कलेक्टर एसपी द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में पहुंचकर प्रबंधकों कर्मचारियों को मास्क पहनने की समझाइश दी गई बैंक ऑफ इंडिया में 3 कर्मचारियों तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में 2 कर्मचारियों द्वारा मास्क नहीं पहनने जाने पर उनसे पेनल्टी वसूली की गईबाजार से गुजरते मैजिक वाहनों को चेक किया जाकर उनमें बगैर मास्क पहने पाए जाने पर दो मैजिक वाहनों से पांच सौ रुपए पेनल्टी वसूली की गई उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पहल पर कोरोना के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान शुरू किया गया है।
मास्क नहीं पहनने पर रतलाम शहर के तोपखाना रोड स्थित एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक से पेनल्टी वसूली की गई,
मास्क नहीं पहनने पर रतलाम शहर के बजाज खाना स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में कलेक्टर गोपाल चंद्र डा ड द्वारा मास्क पहनने की समझाइश दी गई इस शाखा में 3 कर्मचारियों से पेनल्टी वसूली की गई,
मास्क नहीं पहनने पर पेनल्टी वसूली के साथ मास्क भी प्रदान किए गए,
रतलाम,
23 मार्च 2021,
कल रतलाम के सुभाष नगर जेल परिसर अलकापुरी करमदी रोड भगत पुरी रत्नपुरी नजर बाग कॉलोनी टाटा नगर प्रताप नगर पैलेस रोड जवाहर नगर गौशाला रोड सुयोग परिसर कस्तूरबा नगर विनोबा नगर सुभाष मार्ग डीआरपी लाइन टीआईटी रोड शास्त्री नगर तेजा नगर ऑफिसर कॉलोनी छतरी पुल मुखर्जी नगर सैफी नगर श्रीमाली वास गांधीनगर सालाखेड़ी बैंक कॉलोनी सज्जन मिल रोड सम्यक रेसिडेंसी प्रताप नगर मित्र निवास कॉलोनी p&t कॉलोनी सुंदरवन कॉलोनी काटजू नगर बिहारी लाल मार्ग एमबी नगर दीनदयाल नगर वेद व्यास कॉलोनी मुखर्जी नगर धामनोद नामली स्थानों के 59 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव,