सीहोर आष्टा ग्राम मुंदीखेड़ी में किसानों को कहना है कि बिजली विभाग कर रहे अपनी मनमानी किसानों ने कई बार राम मंदिर के पीछे के रास्ते से जहां पर तार निकले हैं वहां पर की तार टूटने की संभावना है,

सीहोर,

01/06/2021,

राजा राजपुत कि रिपोर्ट,

सीहोर आष्टा ग्राम मुंदीखेड़ी में किसानों को कहना है कि बिजली विभाग कर रहे अपनी मनमानी किसानों ने कई बार राम मंदिर के पीछे के रास्ते से जहां पर तार निकले हैं वहां पर की तार टूटने की संभावना है ग्राम वासियों ने कई बार बोल दिया है कि रास्ते से यह तार हटवा दीजिए या इनको सीधा कर दीजिए लाइनमैन कई बार बोल देते कि हां हो जाएगा हां हो जाएगा और ना कि आज तक अभी तक कोई काम नहीं हो पा रहा क्या किसानों को यूं ही बातों में टाल दिया जाता है क्या युही बिजली विभाग अपनी मनमानी करता रहेगा किसानों का रोज का निकलना है अपनी जान जोखिम में डालकर वह लोग निकल रहे हैं रास्ते से।  

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …