सेक्टर अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी समन्वय रखकर निर्वाचन कार्य संपन्न कराएं आलोट में प्रेक्षक डॉ. भार्गव, कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक ले कर दिए निर्देशआलोट जनपद पंचायत में निर्वाचन तैयारियों के मद्देनजर कलेक्टर-एसपी आलोट पहुंचे अधिकारियों की बैठकें लेकर तैयारी का जायजा लिया, पोल-डे कम्युनिकेशन के माध्यम से हर दो घण्टे में दें मतदान की जानकारी, निगमायुक्त का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश,

रतलाम,

22 जून 2022,

त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन के तहत जिले के आलोट में प्रथम चरण का निर्वाचन आगामी 25 जून को संपन्न होगा। तैयारियों को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने बुधवार को आलोट क्षेत्र का सघन भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की। सेक्टर अधिकारियों जोनल तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सेक्टर अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी निष्पक्ष निर्वाचन के लिए आपस में समन्वय रखकर कार्य करें,क्षेत्र में संयुक्त भ्रमण करें। इस अवसर पर आयोग के प्रेक्षक डॉ. अशोक भार्गव ने भी आयोग के निर्देशों से अवगत कराया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार एसडीएम मनीषा वास्कले भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मतदान दिवस पर पर्याप्त संख्या में रिजर्व दल उपलब्ध रहे, रिजर्व वाहनों की व्यवस्था रहे। वर्षा के दृष्टिगत वैकल्पिक मार्ग भी चिन्हित रहे। निर्भीक मतदान के लिए सेक्टर अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों का आपसी तालमेल बहुत जरूरी है। कलेक्टर ने कहा कि उनके द्वारा आलोट क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों से रैंडमली चर्चा प्रतिदिन की जाएगी। अपना मोबाइल 24 घंटे चालू रखें। सेक्टर अधिकारी आयोग की मार्गदर्शिका का भली-भांति अध्ययन कर लें। निर्वाचन के पश्चात सेक्टर अधिकारी सबसे अंत में अपने घर को रवाना होंगे। जब तक अंतिम मतदान दल अपनी सामग्री जमा नहीं करा दे तब तक वह स्थल पर मौजूद रहेंगे, उसके बाद रिटर्निग अधिकारी की अनुमति से ही घर जाएंगे। प्रेक्षक डॉ. भार्गव ने कहा कि मतदान दलों तथा अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों का निर्वाचन के दौरान व्यवहार पारदर्शी तथा निष्पक्ष रहे। आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाए। आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें, आपको अपने कर्तव्य का ज्ञान हो। निर्वाचन के लिए तैनात अधिकारी किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति और चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम हो। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार ने भी पुलिस की विभागीय व्यवस्था से अवगत कराया।

रतलाम,

22 जून 2022,

आलोट जनपद पंचायत क्षेत्र में आगामी 25 जून को होने वाले पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मंगलवार को आलोट पहुंचे उनके साथ पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी भी थे। कलेक्टर ने चुनावी तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर जनपद पंचायत क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, एसडीएम मनीषा वास्कले तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने प्रथम चरण में आलोट क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था, प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयों, असामाजिक तत्वों के चिन्हांकन, धरपकड़ इत्यादि कार्रवाइयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के प्रकाश में निष्पक्ष निर्वाचन के लिए अधिकारियों को पाबंद किया। कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा की। थानावार प्रभारियों से जानकारी लेते हुए निर्वाचन कार्य के सुचारू संचालन के लिए दिशा-निर्देशित किया। प्रत्येक थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई से अवगत हुए। उन्होंने मतदान केंद्रों के निरीक्षण शतप्रतिशत रूप से कर लेने के लिए ताकीद की। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने पुलिस तथा सेक्टर अधिकारियों के बेहतर तालमेल एवं समन्वय पर जोर दिया। ताल थाना प्रभारी ने बताया कि उनके यहां पर 1 से 14 मतदान केंद्र हैं, इनमें से 11 क्रिटिकल है, समस्त केंद्र चेक कर लिए गए हैं और कार्रवाई की गई है। जिला बदर के प्रकरण भी बनाए गए हैं। नाकों पर बनाई गई चेक पोस्ट के जरिए आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। 428 शस्त्र जमा करवाए गए हैं जो भी संदिग्ध है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही हैं। कम्युनिकेशन प्लान को चेक कर लिया गया है। आलोट थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र में स्थापित 90 मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लिया गया है। 7 मतदान केंद्र संवेदनशील है, सीमा पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं। अवैध शराब की भी धरपकड़ की गई है। जिला बदर प्रकरणों के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नोटिस तामिल होना अनिवार्य है इसके बगैर कार्रवाई यथार्थ रूप से धरातल पर सामने नहीं आएगी। थाना प्रभारी बरखेड़ा ने भी उनके क्षेत्र में निर्वाचन के मद्देनजर की गई कार्रवाइयों की जानकारी उपलब्ध कराई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपनी ड्यूटी के दौरान चिन्हांकित बदमाशों, असामाजिक तत्वों के फोटो साथ रखें ताकि निर्वाचन में उनका सामना हो तो पहचान सके। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों के वाहन में पीए सिस्टम, वायरलेस, बलवा ड्रिल, बरसाती रेनकोट, प्रकाश व्यवस्था इत्यादि जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्भीक निर्वाचन के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने थानों में सूचीबद्ध समस्त गुंडा तत्वों की कि सुबह शाम हाजिरी लगवाने के लिए निर्देशित किया।

रतलाम,

22 जून 2022,

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन-2022 के आईईएमएस के अतंर्गत “पोल-डे कम्युनिकेशन” के माध्यम से हर दो घण्टे में मतदान की जानकारी दें। इसमें पुरूषमहिला एवं अन्य मतों की जानकारी दी जाये। श्री सिंह ने कहा है कि मतदान दलों के रवाना होनेमतदान केन्द्रों में मतदान दलों के पहुँचनेमॉकपोल (नगरीय निकायों में)मतदान प्रारम्भमतदान की समप्ति और मतदान सामग्री जमा होने की जानकारी भी समय पर दें।

रतलाम,

22 जून 2022,

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय विधायक सभा ग्रह पर आयोजित योग कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा निगम आयुक्त सोमनाथ झरिया का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए गए श्री झारिया कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बनाए गए थे परंतु वह कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …