Breaking News

स्‍त्री स्‍वाभिमान योजनांतर्गत किशोरी छात्राओं को पर्यावरण अनुकुल  नि:शुल्‍क बायोडिग्रेडेबल  सेनेटरी नेपकिन वितरित,

रतलाम,

09/जनवरी/ 2021,

 

 

पलसोडा रतलाम देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्‍द मोदी द्वारा स्‍वच्‍छ भारत मिशन को हर नागरिक को अपनाने का आव्‍हान किया गया है इसी अनुक्रम में महिलाओं में व्‍यक्तिगत स्‍वच्‍छता के लिये और अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिये  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलसोंडा रतलाम में भारत सरकार के सीएससी वीएलई एवं सेनेटरी नैपकिन यूनिट संचालक ने स्‍त्री स्‍वाभिमान योजनांतर्गत किशोरी छात्राओं को नि:शुल्‍क बायोडिग्रेडेबल  सेनेटरी नेपकिन वितरित किये गये । सेनेटरी नेपकिन युनिट के संचालक अभिषेक चौरसिया ने बताया कि ये नैपकिन पर्यावरण अनुकुल है अन्‍य नैपकिन कि तुलना में शीध्र नष्‍ट हो जाते है और पर्यावरण को भी नुकसान नही होता है आज  कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सीएसआर फण्ड से करीब 40 बालिकाओं को 480 पैकेट सेनेटरी नेपकिन निःशुल्क वितरित किए गए। इस कार्य में हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद अकरम पठान  एवं अन्य अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा। नेपकिन वितरण के साथ प्राचार्य मोहम्मद अकरम पठान ने सभी बालिकाओं को स्वच्छता एवं सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया तथा उचित साफ-सफाई रखने के सुझाव दिए। इस अवसर पर नेपकिन युनिट के संचालक के साथ, म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय , सी.एस.सी से जिला प्रबंधक सुनील पोरवाल , समाज सेवी कचरू राठौड, विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद अकरम पठान एवं स्टाफ निशा पाल, कविता डिसूजा, अनीता वर्मा, किरण यादव, साधना राव, नीना कसेरा, पृथ्वीराज राठौर, दशरथ, सुनीता अरोरा, राजकुमारी बारिया, शिखा शुक्ला, स्‍त्री स्‍वाभिमान आजीविका स्‍वसहायता समूह के सदस्‍य व छात्राऐं उपस्थित रही।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …