हादसे को निमंत्रण दे रहा ये पुल कभी भी हो सकता हैं बड़ा हादसा,

श्योपुर,

22/Feb/2022.

रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट श्योपुर,

श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील के ग्राम भिलवाडिया कुड़ायथा के बीच में बन रही पुलिया का हैं जहां ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा हैं पुलिया निर्माण कार्य अधूरा होने से ग्रामीणों को पुरानी पुलिया से गुजरना पड़ रहा हैं अब पुरानी पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं क्षतिग्रस्त पुलिया से आवागमन में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं। इस और संबंधित विभाग के अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए इनका कहना है पुरानी पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से हमें आवागमन में काफी परेशानी हो रही हैं ठेकेदार द्वारा नई पुलिया निमार्ण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि भविष्य में कोइ बड़ा हादसा न हो नरेन्द्र मीणा ग्रामीण भिलवाड़ीया इनका कहना है पुरानी पुलिया ढेह गई है ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही हैं नई पुलिया निमार्ण कार्य अधूरा छोड़ रखा है। नई पुलिया निमार्ण कार्य जलदी चालू किया जाए परम मीणा ग्रामीण भिलवाडिया, 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …