Breaking News

मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं तत्काल सुधारी जाए अन्यथा एक्शन ली जाएगी कलेक्टर बाथम ने समय सीमा पत्रों की बैठक में दी चेतावनी

रतलाम

01/Apr/2024

समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा विभिन्न विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तवअपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने शासकीय डा. लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं के संबंध में उपस्थित अधिकारी को निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्थाओं में अत्यंत कमी पाई गई हैसंभाग आयुक्त द्वारा भी निरीक्षण के दौरान सख्त नाराजगी व्यक्त की गई है। मेडिकल कॉलेज के डीन एक सप्ताह में व्यवस्थाओं में सुधार लाएं अन्यथा सख्त एक्शन ली जाएगी। बताया गया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के संबंध में समय सीमा पत्रों के अंतर्गत 40 शिकायतें प्राप्त हुई है जिनका निराकरण मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा किया जाना है। कलेक्टर ने उल्लेख किया कि मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस मशीन द्वारा रोगियों को जो लाभ दिया जाना है वह नहीं दिया जा रहा हैइसके अलावा अन्य कई कमियां तथा कुप्रबंधन है जिनको दूर करने के लिए तेजी से कार्य किया जाना है। शिकायत और समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर ने एक सप्ताह का समय प्रदान किया। बैठक में जिले के कृषि विभाग की कार्यप्रणाली के प्रति भी सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर ने कहा कि विभाग द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया जा रहा है जो कि सख्त आपत्तिजनक है। कलेक्टर ने कृषि विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिए कि किसान पराली नहीं जलाएंविभाग अपने दायित्व के तहत मैदानी क्षेत्र में मॉनिटरिंग करें कि किसानों द्वारा पराली नहीं जलाई जाएइसका विकल्प किसानों द्वारा अपनाया जाए। विकल्प की जानकारी विभाग द्वारा मैदानी क्षेत्रों में जाकर किसानों को दी जाए। कलेक्टर द्वारा बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया कि ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति पर सतत निगाह रखेंकहीं भी कोई समस्या नहीं आए। कलेक्टर द्वारा बैठक में अन्य प्रशासनिक बिंदुओं पर भी समीक्षा की गई जिनमें स्वास्थ्यमहिला बाल विकास विभागराजस्व तथा अन्य विभागों की बिंदु सम्मिलित थे।

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this