पेट्रोल पंपो पर उत्पाद की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया

रतलाम

01/Jul/2025

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि आयुक्तखाद्यनागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के निर्देश पर कलेक्टर राजेश बाथम के आदेश अनुसार पेट्रोल पंपों के भूमिगत टैंकों में पानी की उपस्थिति की रोकथाम एवं उपभोक्ताओं को नोजल से प्रदाय किए जा रहे उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु जिले में आज 30 जून को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा रमेश नमेश पेट्रोल पंप बिरमावलपदमावती फ्यूल पंप बिरमावलभारत पेट्रोलियम मैसर्स इशहाक अली अली हुसैन पेट्रोल पंपमहावीर फ्यूल पिपलौदाविनायक शक्ति ऑटो फ्यूल बड़ावदासोमनाथ पेट्रोल पंप धराड़मां शक्ति पेट्रोल पंपआलोट पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया गया। जांच किए गए सभी पेट्रोल पंपों पर स्थिति सामान्य पाई गई जिले के सभी पेट्रोल पंपों की जांच कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …