रतलाम
01/May/2024
जिले के ग्राम धराड में मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने मतदाता जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली धराड़ के मोहल्लों एवं मुख्य चोराहां से होते हुए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर एसडीएम त्रिलोचन गौड़, स्वीप नोडल अधिकारी तहसीलदार पिंकी साठे एवं सहायक नोडल योगेश सरवाड, नायब तहसीलदार मनोज चौहान, निर्वाचन सुपरवाइजर ग्रामीण विक्रम राठौर, संकुल धराड़ के अमृतलाल जैन, कैलाश देवडा, राजेद्र चौहान, रमेश वसुनिया, जनशिक्षक जितेन्द्र डामर, स्वीप टीम से सुनील कुमार गोंड़, लक्ष्मण मालवीय,आशीष मिश्रा, रितेश पंवार,अशोक व्यास एवम् जनशिक्षा केंद्र के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भाग लिया तथा मतदाताओं को 100 प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
कलेक्टर श्री बाथम ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया
ग्राम धराड पहुंचे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम ने ग्राम में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए स्थापित मतदान केन्द्रों का गहनता के साथ निरीक्षण किया। मतदान केन्द्र पर मतदाताओं तथा मतदान कार्मिकों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में एसडीएम तथा तहसीलदार को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढा भी मौजूद थे।
रतलाम
01/May/2024
कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध संचालित सघन अभियान के तहत मंगलवार को वृत्त प्रभारी रतलाम पुष्पराज सिंह द्वारा ग्राम गुरलीपाडा में अवैध मदिरा का परिवहन करते हुए मुकेश पिता कैलाश हारी के कब्जे से 26 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम एक मोटर साइकिल जप्त की, मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 5200 रुपए है। कार्यवाही मे आबकारी आरक्षक भगवती सोलंकी की सक्रिय भूमिका रही।