उज्जैन
01/Nov/2023
संवाददाता विजय देवड़ा
उज्जैन में सोमवार शाम को इंदौर से आने वाली नर्मदा एक्सप्रेस में 15 दिन की बच्ची को ट्रेन की सीट पर एक महिला लावारिस छोड़कर चली गई थी। अज्ञात महिला अन्य यात्रियों को टॉयलेट जाने का कहकर बच्ची को सीट पर ही छोड़कर ट्रेन चलने से पहले उज्जैन स्टेशन पर उतर गई। घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें महिला स्टेशन पर बच्ची को लिए जाते हुवे नजर आ रही है। उज्जैन की जीआरपी पुलिस महिला की तलाश में है वही बच्ची को भोपाल की मात्र छाया में रखा गया है। उज्जैन के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर इंदौर से आने वाली बिलासपुर ट्रेन में एक महिला 15 दिन के मासूम बच्ची को छोड़कर चली गई। 29 अक्टूबर की शाम 6.30 बजे इंदौर-बिलासपुर ट्रेन के एस 8 कोच में बैठी एक महिला 15 दिन की बच्ची को पास ही बैठे कुछ अन्य यात्रियों के हवाले छोड़कर भाग गई। महिला के वापस नहीं आने पर यात्रियों ने उसे ढूंढा। इसके बाद रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 182 पर सूचना दी। ट्रेन के भोपाल पहुंचने पर जीआरपी को बच्ची को यात्रियों ने सौंप दिया । बच्ची भोपाल मातृछाया में रखा गया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें स्टेशन पर बच्ची को गोदी में लिए महिला जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद उज्जैन, इंदौर जीआरपी की टीम बच्ची को छोड़ने वाली महिला की तलाश में जुटी हुई है। जीआरपी उज्जैन की थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के मुताबिक सलवार-सूट में एक महिला सीसीटीवी फुटेज में जाते हुए दिखी है। महिला बच्ची को लेकर इंदौर स्टेशन पर भी दिखाई दी, इसके बाद वो नर्मदा एक्सप्रेस में वही से बैठकर उज्जैन आई। यहाँ ट्रेन रुकने के कुछ देर बाद बच्ची को छोड़ उतरकर तेजी से बाहर निकल गई। बच्ची को नर्मदा एक्सप्रेस में छोड़ने के महिला बस में सवार होकर वापस इंदौर चली गई।
उज्जैन
01/Nov/2023
संवाददाता विजय देवड़ा
माकड़ोंन नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती नगर में धूमधाम के साथ पाटीदार समाज के द्वारा विशाल चल समारोह के साथ मनाई गई। यह चल समारोह उमिया पाटीदार धर्मशाला सूची मंदिर से शुरू हुई। जिसमें बैंड बाजे ढोल तथा उमिया माता की झांकी रथ मैं फूलो सजा कर वही सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र की झांकी के साथ नगर में विशाल चल समारोह निकाला। जिसमें हजारों महिला पुरुष युवा किस जल समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचकर शामिल हुए। तथा युवा सामाजिक नारे लगाते हुए चल रहे थे। मस्जिद चौराहे पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस प्रकार से यह चल समारोह पूरे नगर का भ्रमण करता हुआ मंडी चौराहे पहुंचा ।जहां से पुन वापसी हुई जो सुभाष चौक होकर वापस सूची मंदिर उमिया धर्मशाला पहुंचा यह कार्यक्रम सहभोज के साथ समाप्त हुआ।