नामांकन स्वीकृत होते ही शहर में राव का स्वागत सत्कार प्रारंभ

रतलाम

01/Nov/2023 

रतलाम आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रतलाम शहर के लिये एकम् सनातन भारत दल के उम्मीदवार अरुण राव का नामाकंन निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीकृत किये जाने के समाचार मिलते ही शहर में राव समर्थकों और शुभचिंतकों ने उनका पुष्पमालाओं से स्वागत व सत्कार करते हुए विजय होने की शुभकामनाएं प्रदान की। इसी कड़ी में सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष झमक भरगट ने चांदनी चौक स्थित अपने व्यावसायिक संस्थान पर अरुण राव आमंत्रित कर उन्हे पुष्पमाला पहनाकर विजय होने का आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर श्री भरगट के अतिरिक्त संदीप नागोरा, गोपाल कुमावत , पवन देवदा,थावरा डामोर, पप्पू डामोर भी उपस्थित थे ।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …