मथुरालाल डामर के जनसंपर्क मे उमड़ रहा जन सैलाब, गावों मे हो रहा भव्य स्वागत

रतलाम,

02/Nov/2023

विधानसभा  चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी के रतलाम ग्रामीण प्रत्याशी मथुरालाल डामर जनसंपर्क तेज कर मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे है | वे भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यो को बता कर सरकार की विभिन्न उपलब्धियों से रूबरू करा रहे है। बुधवार को धराड मे चुनाव  कार्यालय का शुभारंभ मथुरालाल डामर ने पार्टी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ के साथ  किया। साथ ही धराड में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए जवान राजपाल सिंह सोनगरा को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। बुधवार को जन संपर्क यात्रा सिनोद, लपटिया, संदला, बेरछा, कोटडी, ढीकवा, बदनारा, भीलखेड़ी, चौराना, कचनारा होते हुए बिलपांक पहुंची। मथुरालाल डामर ने वहां विरुपक्ष महादेव की पूजा अर्चना की। जनसम्पर्क मे मथुरालाल डामर का सभी गावों मे मतदाताओं व बीजेपी कार्यक्रमकर्ताओ द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया। मतदाता अपने घर मे ले जा कर तिलक लगा कर साफा  बांध कर व पुष्पनाला पहना कर अपना आशीर्वाद दे रहे है। बेरछा के घनश्याम जाट द्वारा मथुरालाल डामर को गदा भेट कर सम्मानित किया गया। झुझारूसिंह जोधा, विवेकानंद चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जेन, युवा मोर्चा मंत्री संजय जाट, पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश मालवीय, रविंद्र पाटीदार, गौरव मुणत सहित बड़ी संख्या मे बीजेपी कार्यकर्ताओ द्वारा मतदाताओं के बीच जा कर मथुरालाल डामर के लिए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। गुरूवार को जन संपर्क यात्रा चंद्रशेखर आजाद मण्डल के सातवडलिया, तुमड़ीपाडा, गोपालपुर, जामथुन, पलसोडा, ताज़पुरिया, फतेहगढ़, ईसरथुनी, नंदलई, बंजली, मठरुंडा, नेपाल बिडपाडा होते हुए डेलनपुर मे जनसम्पर्क यात्रा पहुंचेगी।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …