भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज के द्वारा किया जा रहा था महिलाओं को साड़ी वितरण

बिलासपुर संभाग (छ.ग.)

03/11/2023

रवि कुमार खटर्जी  ब्यूरो रिपोर्ट 

जैजैपुर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज द्वारा अपने घर मे महिलाओं पुरुषों को एकत्रित कर सम्मान सभा का आयोजन किया गया था। जिसमे उनके द्वारा महिलाओं को साड़ी वितरण किया जा रहा था। जिसे उड़नदस्ता की टीम ने मौके पर जाकर जप्ती की कार्रवाई कर जैजैपुर थाना में सुपुर्द किये है। इस संबंध में जैजैपुर उड़नदस्ता टीम से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्र 37 की उड़नदस्ता की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा के सरपंच छोटेलाल भारद्वाज के घर भीड़ दिखने पर उनके घर जाकर देखने पर महिलाओं को साड़ी वितरण करना पाया गया जिसमे कुल 163 नग साड़ी कीमत 27 हजार 3 सौ 84 रुपए को मौके पर ही जप्ती कर जैजैपुर थाना को सुपुर्द किये है। वही प्रगतिशील सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज ने बताया कि मैं प्रगतिशील सतनामी समाज का जिलाध्यक्ष हु और मेरे द्वारा पिछले तीन वर्षों से अपने समाज के महिलाओं और पुरुषों को सम्मान करते आ रहा हु। इसी संबंध में मेरे घर में कार्यकम रखा गया था इसमें किसी तरह की कोई राजनीति पार्टी से संबंध नही है आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के सक्त्ती जिले की जैजैपुर विधानसभा में कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है. लिहाजा वोटरों को रिझाने के लिए साड़ी और अन्य सामग्री बांटने की चर्चा है छत्तीसगढ़ के सक्त्ती जिले की जैजैपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर साहू भाजपा से कृष्णकांत चन्द्रा और बसपा से केशव प्रसाद चन्द्रा एवं जनता कांग्रेस जे पार्टी से टेकचंद चन्द्रा और निर्दलीय ओमप्रकाश बंजारे के बीच कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है. लिहाजा वोटरों को रिझाने के लिए जैजैपुर विधानसभा में साड़ी और अन्य प्रलोभन की सामग्री बांटने की चर्चा अब आम हो चुकी है. इसी को मद्देनजर रखते हुए जिले में गठित एफएसटी, एसएसटी दल द्वारा लगातार जांच कार्यवाही की जा रही है इस दौरान जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में गस्त टीम को साड़ी बांटने की जानकारी मिलने पर ग्राम ओडेकेरा पहुच कर साड़ी जपत किया गया है जो जैजैपुर विधानसभा के ओडेकेरा का बताया जा रहा है. इसे कांग्रेस द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन बताया जा रहा है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …