रतलाम
03/Aug/2024
जय मां अंबे शक्ति सामाजिक सेवा समिति सागोद द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय हरथली में कक्षा एक से आठवीं तक के 192 बच्चों में बालपोथी, पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर, स्केल, आदि पठन-पाठन, सामग्री, लेखन सामग्री, का वितरण संस्था द्वारा किया गया है इसी के साथ में झंडू आयुर्वेदिक कंपनी के द्वारा संस्था के साथ में मिलकर बच्चों में स्वर्णप्राशन संस्कार भी कराया गया । इस संस्कार में व्याधिक्षव क्षमता, शारीरिक शक्ति एवं पाचन तंत्र को बल देना मानसिक विकास करना स्मरणशक्ति बढ़ाना बदलते मौसम में बीमारियों से बच्चों को बचाव एलर्जी से बचाव आदि में इसका महत्वपूर्ण प्रयोग होता है स्वर्णप्राशन संस्कार में बच्चों में मेघा वर्धन, आयुष वर्धन, बल वर्धन, वर्ण, अग्नि वर्धन, एवं ऊर्जा स्तर बढ़ता है स्वर्णप्रशासन संस्कार विशेष कर पुष्य नक्षत्र में ही किया जाता है क्योंकि इसमें औषधि का प्रभाव कई गुना बड जाता है इस कार्यक्रम में उपस्थिति संस्था के संरक्षण विजय पाटीदार, अध्यक्ष डॉ प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष गणपत पाटीदार, कोषाध्यक्ष संजय सोमरवाल, मीडिया प्रभारी चेतन पाटीदार एवं सदस्य मोहन पाटीदार, रविशंकर पाटीदार, श्रीपाल पाटीदार एवं विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार सक्सेना उज्ज्वला नायडे सरोज राठौर नितेश जैन सुमन जोशी, एवं ममता ओझा उपस्थित रहे !