ढोढर चौकी थाना रिंगनोद पुलिस द्वारा अवैध रूप से परिवहन की जा रही शराब की गई जप्त

रतलाम

03/Jun/2024

पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थ एवं अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में थाना प्रभारी रिंगनोद पतिराम डावरे व चौकी प्रभारी ढोढर के द्वारा मादक पदार्थों एवं अवैध शराब के परिवहन को रोकने हेतु लगातार सतत् प्रयास किये जा रहे थे, जिसमे दिनांक 02.06.2024 को सफलता प्राप्त करते हुए एक सफेद रंग की हुंडई वरना कार क्रमांक जीजे 09 AG 9100 से परिवहन किया जा रहा अवैध शराब जप्त कर अपराध क्र. 213/2024 धारा 34(2) Ex. Act का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया!मुखबीर सुचना के आधार पर मह-नीमच हाईवे रोड मोदी टी स्टाल के सामने ग्राम ढोढर पर नाका बन्दी कर फोर्स को लगाया। जहां कुछ समय बाद जावरा तरफ से मुखबीर के द्वारा बताये अनुसार एक सफेद रंग की हुंडई वरना कार क्रमांक GJ 09 AG 9100 आयी जिसे हाथ देकर रोकने का संकेत किया। उक्त वाहन से चालक को उतारकर नाम पता पुछते उसने अपना नाम कुलदीप सिंह पिता बनेसिंह सोलंकी जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी ग्राम सुजापुर थाना पिपलोदा जिला रतलाम का होना बताया। आरोपी कुलदीप सिंह के कब्जे से 01. देशी प्लेन शराब की 4 पेटी जिसकी प्रत्येक पेटी में 50 काटर 180 एमएल के कुल 200 काटर कुल बल्क 36 लीटर किमती 16000/- रुपये, 02. देशी मसाला शराब की 1 पेटी जिसकी प्रत्येक पेटी में 50 काटर 180 एमएल के कुल बल्क 9 लीटर किमती 5000/- रुपये, 03. पावर स्ट्रांग बीयर केन की 02 पेटी जो प्रत्येक पेटी में 24 केन 500 एम.एल. की कुल 48 केन बीयर की कुल 24 लीटर कुल किमती लीटर बीयर शराब किमती 6720/- जो तीनो शराब कुल 90 लीटर की व शराब की कुल किमत 27720/- रुपये, 4. घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की हुंडई वरना कार क्रमांक GJ 09 AG 9100 किमती करीब चार लाख रुपये कुल मनका किमती 4,27,720/- रुपये की जप्त की गई। हुंडई वरना कार क्रमांक GJ 09 AG 9100 का आरोपी कुलदीप सिंह का कृत्य धारा 34(2) Ex.Act के तहत दण्डयनीय होने से उक्त अवैध शराब व वाहन को जप्त किया जाकर अपराध क्र. 213/2024 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पतिराम डावरे रिंगनोद, कन्हैया अवरया चौकी प्रभारी ढोढर,राधेश्याम मीणा, संजय बोराना, राहुल, मांगीलाल नागर, कमलेश पाण्डे, जितेन्द्र व्यास, शोभाराम शर्मा व राकेश लोहार थाना रिंगनोद टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …