रतलाम
03 /Nov/2023
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत रतलाम जिले के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में गुरुवार को नाम वापसी के बाद अब कुल 40 अभ्यर्थी मैदान में है जिसमे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर में 8, रतलाम ग्रामीण में 5, आलोट में 9, सैलाना में 10 तथा जावरा में 8 अभ्यर्थी शामिल है। गुरुवार को नाम वापसी के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना से विक्रम चारेल निर्दलीय, रतलाम शहर से जितेंद्र राव निर्दलीय, रतलाम ग्रामीण से भेरूलाल खदेड़ा निर्दलीय, आलोट से रमेश मालवीय निर्दलीय तथा प्रकाश ररोतिया निर्दलीय, जावरा से डी.पी. धाकड़ तथा राधेश्याम अस्तोलिया निर्दलीय द्वारा नाम वापस लिए गए है।
रतलाम
03 /Nov/2023
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले की प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चिन्हित मतदान केन्द्रों पर आयोग के निर्देशानुसार वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। मतदान दिवस 17 नवंबर को चिन्हित मतदान केन्द्रों से लाइव फील्ड प्राप्त किया जाएगा जिसके अवलोकन और फुटेज के आधार पर अग्रिम कार्रवाई के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वेबकास्टिंग वीविंग टीम गठित की गई है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत गठित टीमों में रतलाम ग्रामीण में शैलेंद्रप्रताप, रतलाम शहर में नारायण आचार्य, सैलाना में डॉ. विजय शर्मा, जावरा में डॉ. दुष्कंट भदोरिया, आलोट में डॉ. अमित कुमार तथा जिला स्तर पर सुनील अग्रवाल, अभय पाठक तथा पद्मा पितलिया को कास्टिंग वीविंग टीम में शामिल किया गया है। वेबकास्टिंग के लाइव प्रसारण को देखने के लिए एक गठित दल के कार्मिकों को संबंधित रिटर्निग अधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र में नियोजित सेक्टर ऑफिसर, रिटर्निंग ऑफिसर, जिला निर्वाचन अधिकारी के नंबरों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। दल द्वारा पूरी मतदान प्रक्रिया का लाइव फिड देखा जाएगा। यदि वेबकास्टिंग वीविंग टीम को लाइव वेबकास्टिंग देखते समय किसी अप्रत्याशित घटना, अनियमित मतदान, दूषित करने वाली कोई स्थिति आदि प्रतीत होती है तो इसकी सूचना तत्काल सेक्टर ऑफिसर, रिटर्निंग ऑफिसर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी को दी जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वच्छ पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए वेबकास्टिंग की सतत मॉनिटरिंग की जाएगी। मतदान दिवस पर वेबकास्टिंग के लाइव फील्ड की व्यवस्था आयोग के पास भी उपलब्ध रहेगी, अतः चिन्हित मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग टीम द्वारा निरंतर गंभीरतापूर्वक अवलोकन किया जाएगा।
रतलाम
03 /Nov/2023
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 17 नवंबर को मतदान संपन्न होगा आयोग के निर्देशानुसार मतदान दलों की रवानगी का प्रमाण पत्र उनके मतदान केन्द्रों पर सकुशल पहुंचने संबंधी प्रमाण पत्र का प्रमाण पत्र मतदान प्रारंभ होने की सूचना प्रत्येक 2 घंटे में मतदान के प्रतिशत की रिपोर्ट तथा रिटर्निंग अधिकारी की पुस्तिका के निर्देश अनुसार 29 में रिटर्निग अधिकारी के हस्ताक्षर से रिपोर्ट तथा अन्य जानकारियां जिले के रिटर्निग अधिकारियों से निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त कर, संकलित कर आयोग को प्रेषित करने का दायित्व कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार द्वारा एक आदेश जारी करके सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग आर.क.े मिश्रा को सौंपा गया है।
रतलाम
03 /Nov/2023
जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 का अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा तथा सैलाना के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक गोपालचंद्र आईएएस द्वारा गुरुवार को सैलाना तथा जावरा में बैठकों में हिस्सा लिया गया। साथ ही आब्जर्वर ने चेक पोस्ट के निरीक्षण भी किया, एसएसटी के कार्यों का जायजा लिया। गुरुवार को ऑब्जर्वर गोपालचंद सैलाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र ग्राम वाली, अमरगढ़, श्रीखेड़ा, कोठारिया, बावड़ीखेड़ा तथा अमरगढ़ एवं कुंडा चेक पोस्ट पहुंचे। इस दौरान तहसीलदार, सेक्टर ऑफिसर तथा लाइजनिंग अधिकारी श्री राजकुमार भसनैया भी साथ थे। आब्जर्वर ने जावरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में निर्वाचन अभ्यर्थियों तथा अभिकर्ताओं की बैठक ली। इसी प्रकार की बैठक सैलाना में भी आयोजित की गई जिसमें ऑब्जर्वर द्वारा निर्वाचन संबंधी चर्चा करते हुए आदर्श आचरण संहिता का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठकों में आब्जर्वर ने मतदान के समय महत्वपूर्ण मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति रेंडमाइजेशन, कमिश्निंग, स्ट्रांग रूम, निर्वाचन अभिकर्ता प्रस्तावक की उपस्थिति आदि के बारे में जानकारी प्रदान की प्रश्नों के उत्तर दिए। उल्लेखनीय है कि ऑब्जर्वर गोपालचंद रतलाम में महू-नीमच रोड स्थित इप्का गेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 203 में ठहरे हैं, उनका मोबाइल नंबर 72259-42917 है। कक्ष का लैंडलाइन नंबर 07 412-313086 है। निर्वाचन संबंधी किसी भी समस्या, सुझाव के लिए आमजन प्रतिदिन कक्ष क्रमांक 203 में ऑब्जर्वर से मुलाकात कर सकते हैं। उनके लाइसेंस अधिकारी श्री राजकुमार भसनैया के मोबाइल नंबर 930 3270 087 से भीसंपर्क किया जा सकता है।