आबकारी विभाग द्वारा 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 750 किलोग्राम महुआ लहान जब्त-4 नवंबर को परिवर्तित यातायात व्यवस्था

रतलाम

03 /Nov/2023 

विधानसभा के मद्देनजर कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव द्वारा गठित वृत-परगना रतलाम स के उड़नदस्ते द्वारा 3 नवंबर को  सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय मेड़ा के नेतृत्व में वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह द्वारा वृत रतलाम स के ग्राम जुलवानिया, नंदलई पर दबिश देकर 34 (1) क के 03प्रकरण पंजीबध्द कर,02आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। अलग-अलग स्थानों से 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 750 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 82 हजार रूपए है। उक्त कार्यवाही में आबकारी  आरक्षक विक्टोरिया बोरासी, नगर सैनिक सत्यनारायण, घनश्याम तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

रतलाम

03 /Nov/2023 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रतलाम कार्यक्रम 4 नवंबर के अवसर पर यातायात व्यवस्था नए सिरे से निर्धारित की गई है इस दौरान ग्राम बजलि हवाई पट्टी के आसपास मुख्य मार्ग पर नो व्हीकल जोन यातायात डायवर्शन तथा पार्किंग प्लान तैयार किया गया है परिवर्तित यातायात व्यवस्था के तहत मेडिकल कॉलेज बंजली तिराहे से लेकर हवाई पट्टी तक नो व्हीकल जोन रहेगा जिससे समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा नागरिकों से अपील है कि परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें जावरा ताल आलोट एवं नामली की ओर से कार्यक्रम स्थल पर आने वाले समस्त नागरिकों के लिए पार्किंग p13 तथा पी 14 में व्यवस्था की गई है जो की नामली से पंचेद पलसोड़ा होते हुए पार्किंग स्थल तक पहुंचेंगे रतलाम शहर से सैलाना तथा बांसवाड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन सालाखेड़ी जावरा अंडर ब्रिज प्रताप नगर पुलिया होकर फोरलेन मार्ग से होते हुए नामली पंछेद फाटा से ग्राम पंचायत ग्राम धामनोद होते हुए सैलाना बांसवाड़ा की ओर जाएंगे सैलाना बांसवाड़ा की ओर से रतलाम शहर की ओर आने वाले समस्त वाहन धामनोद से नामली पंछेद फंटा होते हुए फोरलेनमार्ग से जावरा अथवा सात रूंडा की ओर जा सकेंगे रावटी शिवगढ़ बाजना से आने वाले समस्त वाहनों की पार्किंग रमेश रेती गिट्टी प्लांट p2 एवं P3 में पार्किंग व्यवस्था की गई है उज्जैन इंदौर धार झाबुआ की ओर से कार्यक्रम स्थल के लिए आने वाली बसों का रतलाम से सालाखेड़ी चौकी होते हुए सेजावता फांटा से बजलि फंटा की ओर एस एफ लाइन के पीछे पार्किंग p5 सियाराम जिनिंग मिल पार्किंग p6 एवं मां आशापुरा होटल के पीछे p08 में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है सेजावटा तथा रतलाम से कार्यक्रम स्थल पर आने वाले सभी चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों की पार्किंग p4 p7 p9 तथा पी 11 में वाहन पार्किंग व्यवस्था की गई है सैलाना तरफ से कार्यक्रम स्थल पर आने वाले सभी चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों की पार्किंग टी 12 तथा पी 14 में वाहन पार्किंग व्यवस्था की गई है vip तथा पुलिस प्रशासन के वाहनों की पार्किंग p1 में रहेगी

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …