Breaking News

186.82 लाख के निर्माण कार्यों का हुआ शिलान्यास नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का हुआ भव्य स्वागत-ताल में 792 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

रतलाम

04/Aug/2025

नगर पालिका परिषद जावरा में 03 अगस्त 2025 रविवार को पिपलोदा रोड़ स्थित द ग्राण्ड पद्मा रिसोर्ट (टीजीपी) में अमृत योजना के अंतर्गत जल प्रदाय योजना हेतु रू. 1815.06 लाख से जावरा शहर में तीन नवीन पेयजल टंकिया शहर में 79 कि.मी. की नवीन पयेजल पाईप लाईन (डिस्ट्रिब्युशन नेटवर्क), सम्पवेल निर्माण एवं अमृत-2 योजना के अंतर्गत जल स्त्रोत उन्नयन हेतु कैलाश विजयवर्गीय मंत्री- नगरीय विकास एवं आवास विभाग म.प्र. शासन की अध्यक्षता एवं डॉ राजेन्द्र पाण्डेय विधायक – जावरा क्षेत्र के आतिथ्य में हुआ।

विशेष रूप से युसूफ कड़पा पूर्व नपा अध्यक्ष प्रदीप चैधरी (सांसद प्रतिनिधि नपा जावरा), अशोक पोरवाल (पूर्व अध्यक्ष रतलाम विकास प्राधिकरण), अजयसिंह भाटी (विधायक प्रतिनिधि नपा जावरा), राजेश शर्मा (भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष) उपस्थित रहे।

साथ ही नगर पालिका परिषद द्वारा माननीय मंत्रीजी एवं विधायकजी को स्मृति चिन्ह साल श्रीफल भेट की एवं माननीय मंत्रीजी को जावरा विकास कार्यो का मांग पत्र सौंपा। अनम पिता युसूफ कड़पा (अध्यक्ष- न.पा. परिषद जावरा) ने जावरा नगर के अनेकों विकास कार्यो की जानकारी माननीय मंत्रीजी को दी। युसूफ कड़पा (पूर्व नपा अध्यक्ष) ने कहा कि किस प्रकार विपरित परिस्थितियों में रहकर काम किया जाता है। इसी के साथ जावरा शहर को विभिन्न सौगाते प्रदान करने की मांग की गई।

डॉ राजेन्द्र पाण्डेय (विधायक – जावरा क्षेत्र) ने बताया कि निरंतर कई वर्षो से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपनी राजनेतिक जीवन की शुरूआत करने के साथ आज नगरीय विकास एवं आवास के मंत्री के रूप में सदेव जनता के मध्य सेवारत हैं। साथ ही मंत्रीजी से जावरा विकास में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने की अपील की।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने  भव्य स्वागत से ओतप्रोत होकर उपस्थित नगर पालिका परिषद एवं जनता का हृदय से धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि हमें सभी वर्गो की सभी समाज की सेवा करना है। सबका साथ सबका विकास करना है। हम सब का मिलकर महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करना है। साथ ही युवा सशक्तिकरण पर भी मंत्रीजी ने जोर देते हुए कहा अब युवाओं को आगे आकर नौकर नहीं नौकरी देने वाला बनना है। देश की अर्थव्यवस्था में हम आज विश्व में नम्बर 4 पर है। अब भारत एक मजबूत राष्ट्र बन चुका है। हम किसी के सामने घुटने नहीं टेकेगे। साथ ही विकास कार्यो के प्राक्कलन बनाकर विधायकजी के साथ लेकर आना, आपके सारे कार्य पूर्ण करने के प्रयास किए जाएंगे।

मांग पत्र में जावरा निकाय में 75 कर्मचारी रखे जाने, 1.50 करोड़ रूपया सड़को के प्रमुख मार्गो के डामरीकरण हेतु, तालनाका एवं पिपलौदा रोड़ पर सेंट्रल लाईटिंग एवं डिवाईडर हेतु 1.50 करोड़ रूपया, नवीन नगर पालिका कार्यालय भवन हेतु, एवं सिंहस्थ कार्य योजना हेतु मांग की। जिस पर मंत्रीजी ने सहर्ष स्वीकृत करने हेतु कहा। उक्त कार्यक्रम का संचालन सुशील कोचट्टा उपाध्यक्ष नपा जावरा ने किया। आभार राहुल शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका जावरा ने माना। उक्त कार्यक्रम मे क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, नागरिकगण, महिलाएं, नगर पालिका कर्मचारी आदि उपस्थित रहे है।

रतलाम जिले के भ्रमण पर आये नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मध्य प्रदेश शासन कैलाश विजयवर्गीय ने जिले की नगर पालिका परिषद ताल के विकास के लिए  कृषि उपज मंडी परिषद ताल में आयोजित कार्यक्रम में 792 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना शहर वासियों की साझी जिम्मेदारी है। शहर को स्वच्छ बनाए। नगर पालिका या नगर निगम कचरा नहीं करती है हम करते है जिसे बंद करना होगा। संस्कार में स्वच्छता को लाना होगा। ताल को भी साफ रखे और स्वच्छ बनाए। शहर को स्वच्छ बनाएंगे तो शहर के विकास के लिए आपकी जो भी मांग होगी  पूरी की जाएगी । आपके मांग पत्र पर आपके क्षेत्र के सांसद एवं  विधायक  चिंतामणि मालवीय  के साथ मिलकर  विधानसभा में बैठकर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में शहर के विकास के लिए  अमृत 2.0 अंतर्गत  पेयजल योजना टंकी, सम्पवेल राशि 313 लाख , एसवीएम 2 लिक्विड बेस्ड मैनेजमेंट राशि 355 लाख का भूमिपूजन एवं कायाकल्प 2 योजना अंतर्गत सीसीरोड गोल्डी मेडिकल से हिंगलाज माता मंदिर तथा मेडतवाल जी के मकान से मंडावल दरवाजा तक राशि 53.74 लाख, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत ताल में विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड, आरसीसी नाली राशि 69.85 लाख कुल 792 लाख का लोकार्पण एवं भूमिपूजन संसदीय कार्य एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मध्य प्रदेश शासन कैलाश विजयवर्गीय के करकमलों द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।    कार्यक्रम में सांसद उज्जैन आलोट श्री अनिल फिरोजिया, राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक आलोट श्री चिंतामन मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभुलाल चंद्रवंशी,नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश परमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश परमार, मंडल अध्यक्ष शुभम राठौर,मुख्य नगर पालिका अधिकारी गौरव शर्मा उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, द्वारा नगर पालिका ताल के लिए नगर पंचायत भवन, चंबल नदी से ताल फंटा तक फोरलेन, सर्वसुविधायुक्त मांगलिक भवन, खेल स्टेडियम की मांग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से की गई

Check Also

ग्राम पंचायत उमर थना की और से पुरे देश प्रदेश वासियो व रतलाम जिले की जनता से आग्रह है की हर घर तिरंगा 8 अगस्त से 15 अगस्त तक लगाना अनिवार्य है और 79वा स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

🔊 Listen to this ग्राम पंचायत उमर थना की और से पुरे देश प्रदेश वासियो …