रतलाम
04/Jul/2025
महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार अमृत हरित अभियान एवं वूमेन फॉर ट्री अभियान अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 22 अमृत सागर कॉलोनी उद्यान में दीनदयाल उपाध्याय मंडल अध्यक्ष नन्दकिशोर पवांर के आतिथ्य, क्षेत्रिय पार्षद तथा स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा की विशेष उपस्थिति में स्व सहायता समूह की महिलाऐं, कॉलोनी के गणमान्य नागरिक आदि ने विभिन्न प्रजातियों के 101 पौधो का रोपण कर मिनी वन बनाया व इनके रखरखाव व संधारण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कमल सिलावट, आकाश खड़के, डॉ रामेश्वर पाटीदार, सरस्वती शिशु मंदिर प्राचार्य राधेश्याम बूंदीवाल, कपूर सोनी, विजय जैन, भगत सांखला, राजेश शर्मा, विजय सेन, रमेश गोयल, राजेश मेहरा, मनोज व्यास, प्रदीप सिंह सोलंकी, धीरज शर्मा, कटारिया काकी, नूतन राजपुरोहित, मंगलेश शुक्ला आदि ने पर्यावरण को सहजने की प्रतिबद्धता के साथ सहभागिता की।
रतलाम
04/Jul/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 4 जुलाई को प्रातः 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप की राशि अंतरित करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह की भी गरिमामय उपस्थिति रहेगी। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रति विद्यार्थी को 25 हजार रुपये की राशि लैपटॉप क्रय करने के लिये उनके बैंक खाते में अंतरित करेंगे। इस वर्ष 94 हजार 234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिये 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रूपये की राशि दी जा रही है। कार्यक्रम में प्रदेश के 500 से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक सहभागिता करेंगे। प्रदेश में पिछले वर्ष 2023- 4 में 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खातों में 224 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये की राशि अंतरित की गयी थी। प्रदेश में यह योजना वर्ष 2009-10 से संचालित हो रही है। पिछले 15 वर्षों में इस योजना में 4 लाख 32 हजार 16 विद्यार्थियों के बैंक खातों में एक हजार 80 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप के लिये अंतरित की जा चुकी है। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप राशि अंतरण के भोपाल में होने वाले राज्यस्तरीय आयोजन का जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम में सीधे प्रसारण करवाने की व्यवस्था भी की गई है। जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम में मंत्रिगण, जिला पंचायत अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
रतलाम
04/Jul/2025
अवर सचिव, मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम 4 जुलाई 2025 को प्रातः 10:30 बजे शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.रतलाम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप रहेगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभुलाल चन्द्रवंशी द्वारा की जाएगी। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रति विद्यार्थी को 25 हजार रुपये की राशि लैपटॉप क्रय करने के लिए उनके बैंक खाते में अंतरित की जाएगी। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप राशि अंतरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में होगा। जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 698 विद्यार्थियों के उपस्थित होने की संभावना है।
रतलाम
04/Jul/2025
शहर के अति प्राचीन कालिका माता मंदिर परिसर को मां कालिका लोक बनाए जाने की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा से शहर में हर्ष व्याप्त है। विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप का स्वागत कर इस घोषणा पर आभार जताया। मां कालिका लोक को लेकर मंत्री श्री काश्यप लंबे समय से प्रयासरत थे। राइस कॉन्क्लेव रतलाम में मुख्यमंत्री ने इसके निर्माण की घोषणा की है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री जी जब रतलाम आए तो उन्हें बताया कि कालिका माता लोक का प्रारूप बना हुआ है। कालिका माता लोक के विकास एवं मंदिर के नव निर्माण कार्य की योजना बनी थी। लगभग 12 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इससे मंदिर की भव्यता नजर आएगी। उन्होंने घोषणा की कि कालिका माता लोक का निर्माण करने के साथ पुरातत्व के हिसाब से मंदिर का भी निर्माण करेंगे।
परिसर के अतिरिक्त मंदिर निर्माण के लिए अलग से राशि की मांग की गई है। मुख्यमंत्री जी बहुत बड़ी दृष्टि के साथ कार्य कर रहे हैं। सिंहस्थ की तैयारी को लेकर बहुत गति से कार्य चल रहा है। मुझे लगता है कि उज्जैन, हरिद्वार से भी ज्यादा बड़ा देश का केंद्र बनेगा। जब एक जगह का विकास होता है तो हमारा साथ में जुड़ाव रहता है। इस अवसर पर श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट, श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट, श्री हनुमान बाग ट्रस्ट, श्री गोपालजी का बड़ा मंदिर, श्री मेहंदीकुई बालाजी जनकल्याण न्यास, श्री प्रभु प्रेमी संघ, श्री चिंतामन गणेश मंदिर, श्री समन्वय परिवार, श्री महारूद्र यज्ञ समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।इनमें मुख्य रूप से कन्हैयालाल मौर्य मामा, रामचंद्र शर्मा पंडित, मनोहर पोरवाल, शैलेंद्र डागा, गोविंद काकानी, माधव काकानी, लालचंद्र टांक, मोहनलाल भट्ट, राजाराम मोतियानी, रमेश चोयथानी, बृजेश सक्सेना, हरीश बिंदल, चिराग देवड़ा, अभिषेक चौहान, मनोहर पुजारी, महेश व्यास, सत्यनारायण पालीवाल, हरीश सुरोलिया, रमेश शर्मा, प्रमोद राघव, प्रमोद भट्ट, मुकेश सोनी, संजीव पाठक, जनक नागल, रत्ना पाल, गोविंद चौहान, राजेंद्र शर्मा आदि शामिल रहे।