रतलाम
04/Sep/2025
जागरूकता का अनोखा अंदाज़ छात्राओं ने हाथों में मेहंदी रचाकर नेत्र दान का संदेश दिया महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मेहंदी रचाकर नेत्रदान जागरुकता का संदेश दिया –
रतलाम – जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम द्वारा संचालित नेत्रदान प्रकोष्ठ द्वारा शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के सहयोग से नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया।
जिसमें पं. विजय हेमकांत शर्मा ने उपस्थित छात्राओं को नेत्रदान के प्रति जागरूकता के संबंध जानकारी प्रदान की उपस्थित सभी छात्राओं ने संकल्प लिया और संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर भी किए।श्रीमती प्रीति गोठवाल ने विधिक जागरूकता की जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मंगलेश्वरी जोशी, डॉ रीतिका श्रीवास्तव, प्रोफेसर प्रीति शर्मा, श्रीमती आभा शर्मा,ठा. युवराज सिंह राणावत, पं. गौरव शर्मा और छात्राएं उपस्थित थीं। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा हाथों पर नेत्रदान पवित्र दान के प्रति जागरुकता थीम पर मेहंदी बनाई। सभी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए।