चार्जिंग स्कूटी मे बड़ा हादसा 11वर्षीय बालिका की मौत

रतलाम

05/Jan/2025
मध्य प्रदेश के रतलाम मे शनिवार रात को पीएंटी कॉलोनी मे बगवती मौर्य नामक व्यक्ति ने चार्जिंग स्कूटी को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पर लगा रखी थी और पूरा परिवार सहित अंदर सो रहा था।उसी समय ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हुआ जिसके पास खड़ी एक्टिवा भी जलकर खाक हो गई आग ने इतना विकराल रूप धारण किया है की आग ने घर मे दस्तक दे दी जिससे मौर्य परिवार धुए की चपट मे आ गए। चीख पुकार सुन पडोसी ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम व पफोसियो की मदद से परिवार को बहार निकाला लेकिन 11 वर्षीय बच्ची बुरी तरह से झुलस चुकी थी

उसी वक्त बच्ची को मेडिकल कॉलेज को लेकर जाने से डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य घायल हो गए। बताया गया है की बच्ची अपने नाना के यहाँ छुटिया बिताने आई हुई थी वह अपने माँ के गुजरात से रतलाम आई थी और रविवार को ही वापिस लौटने वाली थी लेकिन बड़े हादसे ने गहरे शोक मे डाल दिया। इसी को देखते हुए पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है बताया गया है की घटना ने इलेक्ट्रीक वाहनों की चार्जिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर सवाल खड़े कर दिए है। प्रशासन ने अपील की है की चार्जिंग उपकरणों को निरिक्षण के बाद ही उपयोग मे लाए और चार्जिंग के दौरान सतर्क रहे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …