सक्त्ती पुलिस अधीक्षक एम, आर, आहिरे ने आसामाजिक तत्वों तथा अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने सभी थाना प्रभारीयो को दिए निर्देश

सक्त्ती (छ. ग.)

06/09/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक एम. आर. अहिरे द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवम थाना तथा चौकी प्रभारियों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीटिंग लिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी सक्त्ती द्वारा पूरे जिले में असामाजिक तत्वों तथा अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया अवैध शराब, गांजा, जुआ सट्टा आदि लघु अधिनियम के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत धारा 107,116,151,110 तथा धारा 145 की कार्यवाही करने और बाउंड ओवर की कार्यवाही होनी चाहिए। आर्म्स एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। यातायात नियम का उल्लंघन करने वालो जैसे बिना हेलमेट, बिना नंबर, तीन सवारी आदि के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए। सभी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर अवैध शराब गांजा कैश आदि जब्त कर वैधानिक कार्यवाही किया जाए। थाने में आने वाले आम जनता की शिकायतों को संवेदनशीलता से सुनकर त्वरित निराकरण हेतु सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया। आम जनता के साथ पुलिस को अच्छा व्यवहार रखने समझाइश दिया गया एसपी सर द्वारा। थाने के सभी अधिकारियो तथा कर्मचारियों को अनुशासन में रहकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी थाना प्रभारी को अपने थाना क्षेत्र के समस्त मतदान केंद्रों का भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …